मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पोर्नोग्राफी वीडियो बनाने और पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कई अहम खुलासे किए हैं. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुंद्रा का बिजनेस और अच्छा चल रहा था.  उनकी एक दिन में 6-8 लाख रुपए तक बिजनेस हो रहा था. 


मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने कहा कि राज कुंद्रा ने महज सिर्फ 18 महीने पहले इस बिजनेस की शुरुआत की और ये तेजी से बढ़ रहा था. एक दिन में लाखों रुपए की कमाई हो रही थी. उनकी इस कंपनी में उनके ब्रदर इन लॉ प्रदीप बक्शी की केनरिन लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप है.


एक दिन में 6-8 लाख रुपए की इनकम


मिलिंद भारम्बे ने खुलासा किया कि राज कुंद्रा की एक दिन में लाखों रुपए में कमाई हो रही थी. शुरुआत में एक दिन की कमाई 2-3 लाख रुपए थे और बाद में ये रकम बढ़कर 6-8 लाख रुपए हो गई.  उन्होंने कहा,"पैसों के ट्रांसफर के डॉक्यूमेंट हजारों में चलते हैं. हम सही इनकम की विस्तार से जांच कर रहे हैं. इसे गलत तरीके से पैसा कमाने में ही गिना जाएगा. अब तक, हमने अलग-अलग खातों से 7.5 करोड़ रुपये जब्त किए हैं. 


ऑफिस में वीडियो शूट करते राज कुंद्रा


मिलिंद भारम्बे  ने आगे बताया कि राज कुंद्रा इस बिजनेस के लिए भारत से वीडियो अपलोड नहीं कर सकते थे. इसलिए वह मुंबई में वीडियो शूट करने के बाद वीट्रांसफर से एक फोरेन प्लेटफॉर्म पर भेजते थे और वहां से वीडियो अपलोड किए जाते थे. अश्लील वीडियो से जुड़े सारे कंटेंट उनके ऑफिस में शूट होते थे और इसे लंदन स्थित कंपनी केनरिन लिमिटेड में भेजा जाता था. उनके ब्रदर इन लॉ प्रदीप बक्शी इस कंपनी के मालिक हैं.


ये भी पढ़ें-


Raj Kundra Case: राज कुंद्रा ने पहली पत्नी कविता पर लगाए थे जीजा से अफेयर होने के आरोप, सुनकर हर कोई रह गया शॉक्ड


एक्ट्रेस प्रियंका उधवानी और अंशुल पांडे 6 साल की रिलेशनशिप के बाद हुए अलग, एक्ट्रेस बोलीं- जहरीले इंसान ने धोखा दिया