Raj Kundra Troll: कोर्ट में पेश होने से पहले राज कुंद्रा ने कैमरापर्सन्स को किया ऐसा इशारा, यूजर्स ने बोले- 'बेशर्म' और 'घमंडी'
राज कुंद्रा का सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल हो गए हैं. कोर्ट में पेशी से पहले वह मीडिया के सामने विक्ट्री साइन और हाथ जोड़ते हुए दिखाई दिए. इस पर नेटिजन्स ने उन्हें बेशर्म और घमंडी कहा.
![Raj Kundra Troll: कोर्ट में पेश होने से पहले राज कुंद्रा ने कैमरापर्सन्स को किया ऐसा इशारा, यूजर्स ने बोले- 'बेशर्म' और 'घमंडी' Raj Kundra Troll for showing victory sign and fold hand infront of media Raj Kundra Troll: कोर्ट में पेश होने से पहले राज कुंद्रा ने कैमरापर्सन्स को किया ऐसा इशारा, यूजर्स ने बोले- 'बेशर्म' और 'घमंडी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/a7e21fa3fe53a1b7103f309e2a6dbcab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टीके पति और बिजनेस राज कुंद्रा की हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. उन्हें 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा को हाल ही में कोर्ट में पेश किए गए. इससे पहले मीडिया और पैपराजी ने उनकी तस्वीरें और वीडियो ली.
राज कुंद्रा इस दौरान काफी शांत दिखाई दिए लेकिन मीडिया को देखते ही विक्ट्री साइन दिखाया और हाथ जोड़े. ये देखकर नेटिजन्स राज कुंद्रा पर और भी ज्यादा भड़क गए और उन्हें सोशल मीडिया पर बेरहमी से ट्रोल किया. दरअसल, उनका विक्ट्री साइन और हाथ जोड़ने का स्टाइल ऐसा था, जैसे वह बहुत अच्छे काम करके आ रहे हैं.
यूजर्स ने बताया बेशर्म
राज कुंद्रा का ऐसा व्यवहार देखकर लोगों ने उन्हें बेशर्म कहा. एक ट्रोलर्स ने लिखा,'फॉल ऑफ शेम.' एक अन्य ने लिखा,'नमस्ते देखो कैसे कर रहा. गर्व का कांड किया है न इसने'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज की विक्ट्री साइन नहीं है, घमंड का है...कर्मा जवाब देता है.'
पुलिस ने घर की ली तलाशी
इस बीच, पुलिस ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के जुहू स्थित आवास पर भी छापेमारी की, जिसके बाद शिल्पा का बयान दर्ज किया गया. मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा शेट्टी के घर छापा मारने और पूछताछ करने गई थी. शुक्रवार को उनके घर पर हुई गतिविधियों के संबंध में दंपति या उनके वकीलों की ओर से कोई बयान नहीं आया.
राज कुंद्रा समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी
मुंबई पुलिस ने अब तक राज कुंद्रा सहित 11 लोगों को पोर्न फिल्मों के निर्माण में कथित संलिप्तता और उन्हें मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस साल फरवरी में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज किया गया था.
यहां देखिए अन्य ट्वीट-
ये भी पढ़ें-
Pornography Case: क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को भेजा समन, जमानत पर बाहर गहना वशिष्ट से होगी पूछताछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)