Raja Ji Gaal Kat Lehab Viral Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) भोजपुरी जगत का जाना माना नाम है. आम्रपाली दुबे की बढ़ती फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. आम्रपाली सालों से इस इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. आम्रपाली दुबे की एक झलक देखने के लिए फैंस बेकरार बैठे रहते हैं. उनके लटके-झटके देख फैंस मदहोश हो जाते हैं. लेकिन जब भी आम्रपाली दुबे किसी भी सितारे के साथ म्यूजिक एल्बम में नजर आती हैं तो वह गाने देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा जाता है. एक ऐसा ही गाना है प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) के साथ. लेकिन गाने में कुछ अनोखा ही होता नजर आ रहा है क्योंकि इस गाने में प्रदीप रूठे अंदाज में नजर आ रहे हैं, तो वहीं आम्रपाली दुबे उन्हें खूब मनाने की कोशिश में लगी हुई हैं.


यह गाना वर्ल्ड वाइड भोजपुरी पर 3 दिन पहले रिलीज हुआ है. और इस गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. आम्रपाली दुबे के साथ प्रदीप पांडे चिंटू की वीडियो बेहद क्यूट है. इस गाने को 3 दिन में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस गाने का टाइटल राजा जी गाल काट लेहब रखा गया है. 



 77000 लोगों ने इस वीडियो को अभी तक अपने प्यार के रंग में रंग दिया है. तो वहीं 2000 लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बेशुमार बारिश की है. आम्रपाली दुबे की नमकीन अदाएं देख प्रदीप पांडे चिंटू क्या कोई भी उनसे नाराज नहीं रह सकता.


ये भी पढ़ें-


Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' के जरिए साउथ मार्केट में एंट्री पाना चाहते हैं रणबीर कपूर, कहा- ये कहानी हर किसी को देखनी चाहिए


Neetu Kapoor On Ranbir: आलिया भट्ट से शादी के बाद बदल गए हैं रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने बेटे को लेकर किया खुलासा