Propose Day: राजस्थान पुलिस ने सम्मान न करने वाले आशिकों को दिखाया शाहरुख का 'डर', लोगों ने जमकर की तारीफ
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और प्रपोज डे मनाया जा चुका है. प्रपोज डे यानि प्यार के इजहार का दिन. इस दिन अपने पार्टनर को प्रपोज कर प्यार का इजहार किया जाता है. लेकिन प्रपोजल का तरीका कैसा हो और जिसे आप प्रपोज कर रहे हैं क्या वो इसे लेकर सहज है, ये बात ज्यादा मायने रखती है.
दरअसल कई बार एकतरफा प्यार में जोर जबरदस्ती और किसी को परेशान करने की घटनाएं भी सामने आती रही हैं. ऐसी ही किसी आशंका को ध्यान में रखते हुए राजस्थान पुलिस ने प्रपोज डे को मनाने की तैयारी करने वालों को दिलचस्प लहजे में चेतावनी दी थी. राजस्थान पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया था. ट्वीट में शाहरुख खान की फिल्म डर का रेफरेंस दिया गया था और एक दिलचस्प मैसेज लिखा गया था.
राजस्थान पुलिस ने शेयर की 'डर' फिल्म की फोटो राजस्थान पुलिस ने अपने ट्विटर शेयर की गई पोस्ट में लिखा था कि प्रपोज डे पर ना का भी सम्मान करें. महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना, एक गंभीर अपराध है, आईपीसी की धारा 354 डी के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है. दरअसल राजस्थान पुलिस ने ये ट्वीट उन लोगों के लिए किया था जो प्रपोज डे के नाम पर गलत फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. एकतरफा प्यार में किसी के साथ जोर जबरदस्ती करते हैं. ऐसे लोगों को राजस्थान पुलिस ने बेहद दिलचस्प और मनोरंजक तरीके से एक सख्त चेतावनी दी थी.
#ProposeDay पर 'ना' का भी सम्मान करे।
"महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना" एक गंभीर अपराध है, #IPC की धारा 354D के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है।#ProposeDay2021#OurPeopleOurValentine #WeLoveRajasthan #RPforWomenSafety@NCWIndia @unwomenindia pic.twitter.com/wF7tmzRMbC — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 8, 2021
लोगों ने सोशल मीडिया पर की तारीफ
वहीं राजस्थान पुलिस के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. सोशल मीडिया यूजर्स ने ना सिर्फ इस अभियान और अप्रोच के लिए राजस्थान पुलिस की तारीफ की बल्कि ऐसे लोगों पर सख्ती करने को भी कहा था. राजस्थान पुलिस की साफगोई और दिलचस्प अंदाज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. लोगों ने लगातार इसे शेयर किया और इस पर जमकर चर्चा होती दिखी.
#ProposeDay पर 'ना' का भी सम्मान करे।
"महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना" एक गंभीर अपराध है, #IPC की धारा 354D के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है।#ProposeDay2021#OurPeopleOurValentine #WeLoveRajasthan #RPforWomenSafety@NCWIndia @unwomenindia pic.twitter.com/wF7tmzRMbC — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 8, 2021
#ProposeDay पर 'ना' का भी सम्मान करे।
"महिला का पीछा, छेड़छाड़ या जबरन दोस्ती करना" एक गंभीर अपराध है, #IPC की धारा 354D के तहत 3 वर्ष तक की कड़ी सजा का प्रावधान है।#ProposeDay2021#OurPeopleOurValentine #WeLoveRajasthan #RPforWomenSafety@NCWIndia @unwomenindia pic.twitter.com/wF7tmzRMbC — Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) February 8, 2021
ये भी पढ़ें-
Propose Day पर फैन ने किया R. Madhavan को प्रपोज, Actor ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब