बॉलीवुड को एक और झटका,'प्यार तूने क्या किया' और 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी का निधन
रजत मुखर्जी पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे और इंफेक्शन बढ़ने के चलते पिछले महीने डॉक्टरों को उनकी एक किडनी निकालनी पड़ी थी.
मुम्बई: साल 2020 बॉलीवुड सहित पूरी दुनिया के लिए बेहद तकलीफों भरा रहा है. एक के बाद एक कई नामी हस्तियों ने इस साल इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब रोड और प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्में देने वाले निर्देशक रजत मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर सामने आते ही बॉलीवुड के कई नामी चेहरों ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.
रजत मुखर्जी का निधन जयपुर में हुआ. वे पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे और संक्रमण के चलते पिछले महीने डॉक्टरों को उनकी एक किडनी निकालनी पड़ी थी.
बता दें कि रजत कपूर ने उर्मिला मातोंडकर व फरदीन खान के साथ 'प्यार तूने क्या किया'; मनोज बाजपेयी, विवेक ओबेरॉय व अंतरा माली के साथ 'रोड' और सोनू निगम व फ्लोरा सैनी के साथ 'लव इन नेपाल' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.
वे पिछले कुछ समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे और संक्रमण के चलते पिछले महीने डॉक्टरों को उनकी एक किडनी निकालनी पड़ी थी.
'दिल पे मत ले यार' जैसी फिल्म के निर्माता और रजत मुखर्जी के खास दोस्त अनीष रंजन ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि अपनी किडनी का इलाज करा रहे रजत मुखर्जी शनिवार को अपना डायलिसिस कराके अस्पताल से अपने घर लौटे थे, लेकिन रात में घर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी और इससे पहले की उन्हें फिर से एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया जाता, उनकी घर में ही मौत हो गयी.
रजत ने 'उम्मीद' नामक एक और फिल्म और 'इश्क किल्स' नामक टीवी शो का भी निर्देशन किया था. उल्लेखनीय है कि जयपुर में रजत मुखर्जी की मां और भाई रहते हैं और रजत होली मनाने के लिए वे वहां गये हुए थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वे वहीं पर फंसे हुए थे. उन्हें हार्ट संबंधी बीमारी भी थी.
रजत के निर्देशन में फिल्म 'रोड' में अभिनय कर चुके मनोज बाजपेयी ने उन्हें याद करते हुए ट्वीटर पर लिखा - "...मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि अब हम फिर कभी मिलकर अपने काम के बारे में बातचीत नही कर पायेंगे. खुश रह जहां भी रह."