साथ निभाना साथिया 2 को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा हो रही है. खासतौर से जब से रसौड़े में कौना था वाला वीडियो वायरल हुआ है. इसके बाद ही प्रोड्यूसर रोशनी शर्मा ने कंफर्म कर दिया था कि वो साथ निभाना साथिया का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं.





शो का अभी तक एक प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें देवोलीना भट्टाचार्जी गहना के बारे में बताती हैं लेकिन गहना कौन है ये किसी को नहीं पता. वैसे गहना के कैरेक्टर के लिए नीति टेलर और कांची सिंह दोनों में से एक को चुना जा सकता है.





सीरियल 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' से जुड़ी कोई न कोई खबर सामने आ ही रही है. इसी बीच दावा किया जा रहा है कि सीरियल 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' में नागिन 3 स्टार रजत टोकस की एंट्री हो गई है. आपको बता दें, रजत चंद्र नंदिनी और जोधा अकबर जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं.





सूत्रों के अनुसार, 'साथ निभाना साथिया सीजन 2' के मेन लीड के लिए सिद्धार्थ शुक्ला, हर्ष राजपूत, प्रियांशु जोहरा, रजत टोकस, श्रेयन रेड्डी और मिश्कत वर्मा जैसे सितारों के नाम पर विचार कर रहे थे. इन सभी सितारों में से मेकर्स ने रजत टोकस के नाम पर सहमती जता दी है लेकिन अब तब भी इस खबर को लेकर मेकर्स ने किसी तरह की अधिकारिक घोषणा नहीं की है.





निर्माता रश्मि शर्मा ने पुष्टि की थी कि शो साथ निभाना साथिया 2 कुछ समय प्लानिंग लिस्ट में था और कोकिलाबेन-गोपी को फिर वापस लाने की योजना बना रही थीं. आपको बता दे, शो टीवी साथ निभाना साथिया 2 प्री-दिवाली लॉन्च होने वाला है.