बॉलीवुड में एक कहावत भी बहुत प्रचलित है कि स्टार बनना तो सरल है लेकिन स्टारडम कायम रखना बहुत मुश्किल. ग्लैमर और स्टारडम की चमक ऐसी होती है जिसे कोई भी कलाकार खोना नहीं चाहता लेकिन इसे बचा पाने में बस चुनिंदा स्टार ही कामयाब होते हैं. अब 80 के दशक के एक्टर कुमार गौरव (Kumar Gaurav) को ही देख लीजिए, जिन्होंने पहली ही फिल्म से स्टारडम हासिल कर ली थी, लेकिन उनका अचानक इंडस्ट्री से गायब होना हर किसी को हैरान कर गया.


कुमार गौरव ने अपने करियर की शुरुआत 1981 की फिल्म 'लव स्टोरी’ (Love Story) से की. फिल्म का निर्माण उनके पिता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने किया था. यह फिल्म बेहद सफल रही थी. इस फिल्म ने गौरव को लवर बॉय की छवि दे दी. युवाओं के बीच जल्द ही कुमार गौरव एक जाने माने सितारे बन गए. अब देखा जाए तो कुमार गौरव हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार राजेंद्र कुमार की संतान हैं और खुद भी एक बेहतरीन अभिनेता हैं. लेकिन शायद नियति को यह मंजूर नहीं था कि जिस कामयाबी को पिता राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) ने महसूस किया वही उनके बेटे को मिले.


कुमार गौरव ने जितनी तेजी के साथ सफलता को हासिल किया, उतनी ही तेजी से उनका करियर ढलान की ओर आ गया. आलम यह हुआ कि वह हमेशा के लिए बड़े पर्दे से गायब हो गए. गौरव (Kumar Gaurav) अपने पिता की तरह नाम नहीं कमा पाए लेकिन लोग आज भी उनकी फिल्में देखकर उन्हें याद करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री में बेशक कुमार गौरव (Kumar Gaurav Bollywood Career) का सिक्का नहीं जम पाया लेकिन वह आज एक बड़े बिजनेसमैन हैं और वहां पर जमकर नाम और पैसा काम रहे हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता से शादी की है, ऐसे में वह संजय दत्त के बहनोई लगते हैं.


यह भी पढ़ें- पापा की गोद में बैठी इस बच्ची की मासूमियत देख क्या आपने इन्हें पहचाना? सलमान ही नहीं पूरा हिंदुस्तान है इनका फैन


माधुरी दीक्षित के दिल के करीब है उनकी यह हिट फिल्म, शाहरुख खान संग किया था रोमांस