फिल्म और टीवी एक्टर राजेश करीर का सोशल मीडिया पोस्ट हाल ही में वायरल हो गया. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा था कि लॉकडाउन की वजह से उनके पास कोई काम नहीं है. उन्होने लोगों से आर्थिक मदद की मांग की थी, जिससे की वह अपने होमटाउन पंजाब जा सके. करीर ने इमोशनल होते हुए कहा की वह जीना चाहते हैं और लोगों से मदद मांगना कोई शर्म की बात नहीं है.


राजेश करीर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैंने अपने काम को हिम्मतवाला नहीं कहा, लेकिन मैं कायर भी नहीं हूं. मेरी मदद करने के लिए इतने सारे लोग आगे आए, मुझे लगता है कि मैं धन्य हूं. मैं पंजाबी हूं, और इस तरह मुझमें वो फाइटिंग स्पिरिट है. मेरा ध्यान रखने के लिए एक परिवार है और उनके चेहरे को देखकर मैंने सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं के बारे में खुलासा करने का फैसला किया. मैं लालची नहीं हूं.


यहां देखिए राजेश करीर का वायरल वीडियो-



18 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं राजेश


राजेश करीर ने आगे कहा, 'मुझे घर जाने के लिए बस पर्याप्त धन की जरूरत थी. बहुत सारे लोगों ने मेरे खाते में पैसे ट्रांसफर किए. मैंने एक अच्छी राशि का इंतेजाम किया है, और मदद करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं.' राजेश ने कहा कि वह भविष्य को लेकर काफी परेशान हो गए थे और वीडियो में रोना आ गया. उन्होंने कहा,'मैं पिछले 18 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं. फिल्मों और टीवी में कई यादगार सीन दिए हैं.'


बिजनेस करना चाहते हैं करीर


करीर ने कहा, 'हालांकि कुछ निजी संकटों की वजह से, पिछले दो साल से भी ज्यादा वक्त से काम से दूर हूं. इसलिए, मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला प्रोजेक्ट कब मिलेगा. मैंने पंजाब जाने का फैसला किया, जहां मैं अपना बिजनेस करुंगा और यहां तक कि पंजाबी इंडस्ट्री में काम करुंगा. और जब भी मुंबई बुलाएगी, तब मैं वापसी करुंगा.'


अनुभव सिन्हा ने दिया अनोखा चैलेंज, 2 अक्टूबर को अल्पसंख्यकों के आगे घुटने टेक सिर झुकाए लोग