इस बंगले में शिफ्ट होते ही बदल गई थी Rajesh Khanna की किस्मत, मशहूर एक्टर से खरीदा था वो बंगला!
Rajesh Khanna Bungalow: राजेश खन्ना ने अपने समय के चर्चित स्टार रहे राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) से उनका बंगला खरीदा था.
![इस बंगले में शिफ्ट होते ही बदल गई थी Rajesh Khanna की किस्मत, मशहूर एक्टर से खरीदा था वो बंगला! Rajesh Khanna bought Aashirwad Bungalow from this famous bollywood actor इस बंगले में शिफ्ट होते ही बदल गई थी Rajesh Khanna की किस्मत, मशहूर एक्टर से खरीदा था वो बंगला!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/25/b24375dd78230ca2c0da589ea4c591df1661396314088145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Bungalow Inside Story: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपर स्टार कहा जाता है. राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़े ढ़ेरों किस्से कहानियां आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना चमत्कार पर विश्वास करते थे और उनके साथ घटा यह वाकया भी चमत्कार से ही जुड़ा हुआ है. असल में राजेश खन्ना ने अपने समय के चर्चित स्टार रहे राजेंद्र कुमार (Rajendra Kumar) से उनका बंगला खरीदा था. जिस बंगले में राजेंद्र कुमार रहते थे उसे एक समय ‘भूत बंगला’ कहा जाता था.
हालांकि, इस बगले में शिफ्ट होते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत चमक उठी थी. एक्टर की फ़िल्में कई-कई हफ़्तों तक थियेटर से हटती नहीं थीं. कहते हैं यह सबकुछ हुआ राजेंद्र कुमार के उस बंगले में शिफ्ट होने के बाद जिसका नाम एक्टर ने ‘डिंपल’ रखा था. इस बीच कुछ सालों बाद राजेंद्र कुमार ने मुंबई में ही एक और बंगला ले लिया था जिसका नाम उन्होंने डिंपल ही रखा था. कहते हैं इसी दौरान राजेंद्र कुमार अपने पहले बंगले को बेचने का मन बनाने लगे थे.
राजेश खन्ना उस बंगले के बारे में जानते थे और खुद भी चमत्कार में विश्वास रखते थे. ऐसे में काका ने एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए वो बंगला 3.5 लाख रुपए में राजेंद्र कुमार से खरीद लिया और इसके बाद वही हुआ जिसकी राजेश खन्ना को उम्मीद थी.
राजेश खन्ना ने बंगले का नाम ‘आशीर्वाद’ रखा था और वे बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार इसी बंगले में रहते हुए बने थे. यह बंगला उनके लिए बेहद लकी साबित हुआ था. बताते चलें कि साल 2012 में राजेश खन्ना का कैंसर से लड़ते हुए निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने 'द कश्मीर फाइल्स' पर Anurag Kashyap के कमेंट पर दी प्रतिक्रिया, बॉयकॉट ट्रेंड को बताया बेअसर
Ponniyin Selvan: 'पोन्नियिन सेलवन' के सेट से सामने आया ये बीटीएस वीडियो, विक्रम समेत दिखे ये लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)