(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
‘भूत बंगले’ में चमकी थी Rajesh Khanna की किस्मत, Rajendra Kumar से खरीदा घर काफी दिलचस्प है किस्सा
राजेश खन्ना ने का ‘आशीर्वाद’ बंगला कभी राजेंद्र कुमार का घर हुआ करता था. लेकिन राजेंद्र कुमार के बंगले को कभी भूत बंगला कहा जाता था.
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का 70 और 80 के दशक में ऐसा स्टारडम था कि मानों लड़कियां उनकी फोटो से शादी कर लिया करती थी. हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की थी. राजेश खन्ना जब अपनी बुलंदी पर थे तब उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ के बाहर वैसे ही भीड़ लगा करती थी जैसे की आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगले ‘जलसा’ से सामने और सलमान खान (Salman Khan) के घर के आगे दिखाई देती है.
राजेश खन्ना का ‘आशीर्वाद’ बंगला किसी समय में राजेंद्र कुमार का हुआ करता था. लेकिन आपको बता दें राजेंद्र कुमार के बंगले खरीदने से पहले ये घर ‘भूत बंगला’ कहलाया जाता था. राजेश खन्ना का ये घर बांद्रा के कार्टर रोड पर स्थित है. सूत्रों के अनुसार ये बंगला राजेंद्र कुमार ने काफी सस्ते दाम में खरीदा था. इस बंगले को खरीदने का बड़ा ही दिलचस्प किस्सा है. एक बार राजेंद्र कुमार बी.आर. चोपड़ा के पास गए और उनसे कहा कि मैं फिल्म ‘कानून’ करने के लिए तैयार हूं, लेकिन मेरी एक शर्त है.
इस शर्त को बताते हुए राजेंद्र कुमार ने कहा कि मैं फीस एडवांस में लूंगा. बीआर चोपड़ा इसके लिए राजी हो गए और उन्होंने राजेंद्र कुमार को 90 हजार रुपये एडवांस दे दिए. इसके बाद राजेंद्र कुमार ने इस भूत बंगले को 60 हजार रुपये में खरीद लिया. इसके बाद राजेश खन्ना ने राजेंद्र कुमार से इस बंगले को खरीदा और फिर इस बंगले का नाम आशीर्वाद’ रखा था.
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की नातिन Navya Naveli ने खुद को फील कराया ‘प्राउड मां’, शेयर की फोटो Kapil Sharma की पत्नी ने लगाए पति पर गंभीर आरोप, सपोर्ट में उतरीं Aishwarya Rai, कपिल की कर दी बोलती बंद