बॉलीवुड के पहले 'सुपरस्टार' राजेश खन्ना की पुण्यतिथि आज, बेटी ट्विकंल खन्ना ने ऐसे किया याद
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की आज पुण्यतिथि है. आज ही के दिन साल 2012 में उनका कैंसर की बीमारी से निधन हुआ था. पुण्यतिथि के मौके पर उनकी बेटी ट्विकंल खन्ना ने एक विंटेज तस्वीर शेयर कर उन्हें याद किया है.
जब भी बॉलीवुड का इतिहास लिखा जाएगा, तो वहां सुपरस्टार राजेश खन्ना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. बॉलीवुड के काका राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे रोमांटिक हीरो माने जाते हैं. राजेश खन्ना ने बावर्ची, आनंद, अमर प्रेम, नमक हलाल जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी और उस दौर के हर बड़ी एक्ट्रेस और एक्टर के साथ काम किया. आज उनकी पुण्यतिथि है. उनकी बेटी, एक्ट्रेस और राइटर ट्विकंल खन्ना ने राजेश खन्ना ने उन्हें याद किया.
ट्विकंल खन्ना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विंटेड तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया और असरानी हैं. डिंपल से बात करते वक्त असरानी और राजेश खन्ना हंसते हुए नजर आ रहे हैं. यह विंटेज तस्वीर उनके फैंस को काका के यादगार पलों को कर रहे हैं. ट्विकंल तस्वीर शेयर करते हुए उनके एक रोमांटिक सॉन्ग की लाइनें लिखी हैं. उन्होंने लिखा, "आ ही जाता है, जिसपे दिल आना होता है..."
यहां देखिए ट्विकंल खन्ना का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इससे पहले, ट्विकंल खन्ना ने अपने दिवंगत पिता पर एक आर्टिकल लिखा था और खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें 'टीना बाबा' कहते थे. उन्होंने यह भी कहा कि उनके देखभाल और ग्रोथ उनके आसपास रहने वाली लड़कियों से बिल्कुल अलग हुई है. राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की तस्वीर को देखकर ट्विकंल की पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग राजेश खन्ना के उन पलों को याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने स्क्रीन पर शानदार परफॉर्मेंस किया. 2012 में कैंसर से हुआ निधन फैंस भी राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. राजेश खन्ना का निधन 2012 में आज ही के दिन हुआ था. वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे थे. वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. उन्होंने आखिरी रात जैसी बेहतरीन फिल्म में भी काम किया. ये फिल्म 1967 के ऑस्कर अवार्ड के लिए भारत की ओर नॉमिटेड हुई थी. क्या हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला लेंगे 'खतरों के खिलाड़ी' के स्पेशल एडिशन में हिस्सा? यहां जानेंView this post on Instagram