Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना को इस वजह से छोड़ गईं थी डिंपल कपाड़िया, 27 साल तक पत्नी से अलग रहे थे काका
Rajesh Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर हम आपको डिंपल कपाड़िया और काका के अलग होने के वजह बता रहे हैं.
![Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना को इस वजह से छोड़ गईं थी डिंपल कपाड़िया, 27 साल तक पत्नी से अलग रहे थे काका Rajesh Khanna Death Anniversary Dimple kapadia leave him for this reason more than 27 years Rajesh Khanna Death Anniversary: राजेश खन्ना को इस वजह से छोड़ गईं थी डिंपल कपाड़िया, 27 साल तक पत्नी से अलग रहे थे काका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/7c151a430977fbbc2ab60aaa754cbf4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना की आज 10वीं डेथ एनिवर्सरी है. उनका निधन 18 जुलाई 2012 को हुआ था. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्में की हैं. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड के टॉप एक्टर रहे हैं. उनकी पर्सनैलिटी की लड़ाकियां दीवानी थीं. लेकिन वह अपने से 16 साल छोटी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दीवाने थे.
राजेश खन्ना ने साल 1973 में डिंपल कपाड़िया शादी की. जब दोनों की शादी हुई उस वक्त डिंपल कपाड़िया 16 साल कीं थी और राजेश खन्ना 32 साल के थे. शादी के तुरंत बाद ही ट्विंकल खन्ना का जन्म हुआ और उसके कुछ सालों बाद रिंकी खन्ना का. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे का साथ रास नहीं आया. शादी के महज 11 साल बाद 1984 में दोनों अलग हो गए.
काका के आखिरी दिनों में साथ रहीं डिंपल
हालांकि दोनों ने कभी तलाक नहीं लिया. यहां तक कि वह राजेश खन्ना के साथ उनके आखिरी दिनों में भी रहीं. वह राजेश खन्ना से प्यार करती थीं. लेकिन शादी से पहले राजेश खन्ना का नाम अंजू महेंद्रू और टीना मुनीम जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. शादी के बाद भी उनका नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ा. शायद यही वजह है कि राजेश खन्ना से डिंपल अलग हो गईं.
टीना मुनीम के साथ प्यार कर बैठे थे काका
राजेश खन्ना टीना मुनीम से भी 15 साल बड़े थे लेकिन फिर भी उनके प्यार में पड़ गए. बहुत से लोग नहीं जानते कि टीना मुनीम राजेश खन्ना के जीवन में तब आईं जब उनकी शादी डिंपल कपाड़िया से हो चुकी थी. यह वह समय था जब उनके बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. तब डिंपल कपाड़िया को टीना मुनीम और राजेश खन्ना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
डिंपल ने बेटियों संग छोड़ा घर
दोनों के अफेयर के बारे में जब डिंपल को पता चला तो वो अपनी दोनों बेटियों को लेकर राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल के घर छोड़कर जाते ही राजेश खन्ना उसी घर में टीना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे.
ये भी पढ़ें-
अब ऐसी दिखती हैं Shahrukh Khan की साली 'छुटकी', तस्वीरों में देखिए इनके बदले हुए अंदाज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)