बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के स्टारडम के जलवे एक समय ऐसे थे कि लड़कियां उन पर जान छिड़कती थीं. ख़बरों की मानें तो उस ज़माने में काका लड़कियों के बीच इतने पॉपुलर थे कि वो उनकी कार को किस करके पूरा लाल कर देती थीं. हालांकि, काका का दिल तब किसी और पर धड़कता था, जिनका नाम था अंजू महेन्द्रू. जी हां, काका एक्ट्रेस अंजू महेन्द्रू के प्यार में पागल थे. कहते हैं कि दोनों लगभग 7 सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे थे लेकिन इनकी शादी नहीं हो सकी थी. दरअसल, राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू महेन्द्रू सबकुछ छोड़छाड़ कर उनसे शादी कर लें. हालांकि, अंजू महेन्द्रू इसके लिए राज़ी नहीं थीं क्योंकि उन्हें भी अपना करियर बनाना था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यही वजह काका और अंजू के बीच लगातार दरार पैदा कर रही थी. इस बीच स्टारडम के शिखर पर राजेश खन्ना बेहद मूडी भी हो चले थे. कहते हैं कि वो ड्रेसिंग को लेकर अक्सर अंजू महेन्द्रू को टोकते थे. अंजू महेन्द्रू यदि स्कर्ट पहनतीं तो कहते साड़ी पहनो और साड़ी पहनतीं तो कहते तुम भारतीय नारी जैसा क्यों दिखना चाहती हो ?
बहरहाल, अंजू महेन्द्रू की नजदीकियां क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ बढ़ने की वजह से राजेश खन्ना के साथ उनका ब्रेकअप हो गया था. आपको बता दें कि ब्रेकअप होने के बावजूद राजेश खन्ना की आख़िरी सांस तक अंजू महेन्द्रू उनकी बेहद अच्छी दोस्त बनी रहीं थीं.