सुपरस्टार होने के बावजूद भी Rajesh Khanna को रहना पड़ा था किराए के मकान में, काफी दिलचस्प है ये किस्सा
राजेश खन्ना जब भी कभी मार्किट में नई चीज खरीदने जाते थे तो वो मुंह बोली रकम दिया करते थे. इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा आपको हमारी इस स्टोरी में पढ़ने को मिलेगा. साथ ही राजेश खन्ना को एक सुपरस्टार होने के बावजूद एक किराए के मकान में क्यों रहना पड़ा था, यह भी बताएंगे.
हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का असली नाम जतिन था. राजेश खन्ना ने जबरदस्त अभिनय के साथ फिल्मों का निर्माण और संसद सदस्य के रूप में भी काम किया. राजेश खन्ना हमेशा अपने स्टारडम के लिए जाने जाते है. इतना ही नहीं राजेश खन्ना अपने एटीट्यूड के लिए खूब जाने जाते हैं. इस एटीट्यूड के चलते कई किस्से सुनने को मिलते है उन्ही में एक किस्सा हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताने जा रहे है. जब भी राजेश खन्ना कोई चीज़ खरीदते तो वो मुंहमांगी कीमत पर खरीदा करते थे.
उन दिनों मार्केट में एक नई कार लॉन्च हुई थी जिसे राजेश खन्ना खरीदना चाहते थे. उस कार के शोरूम का मालिक राजेश खन्ना के बंगले में जा पहुंचा और कार खड़ी कर दी. कार को राजेश खन्ना ने उसे खरीदने का मन बना लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनका एक दोस्त कार के मालिक से डिस्काउंट मांगने लगा. जिसे सुनकर राजेश खन्ना को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने अपने दोस्त को खरी खोटी सुना डाली. उन्होंने कहा था, ‘अगर कार खरीदनी है तो पूरी कीमत देकर खरीदो, वर्ना मत खरीदो. राजेश खन्ना डिस्काउंट नहीं मांगता.’
एक किस्सा ये भी था कि एक समय सुपरस्टार होने के बावजूद राजेश खन्ना मुफलिसी के दिनों में जी रहे थे. उनके आखिरी दिनों में इनकम टैक्स के पचड़े के कारण उनका बंगला आशीर्वाद सील कर दिया गया था और फिर उसके बाद राजेश खन्ना मुंबई के लोखंडवाला में एक किराए के बंगले में शिफ्ट हो गए थे. उस बंगले में राजेश खन्ना को रहने में काफी दिक्कत होती थी क्योंकि ये बंगला काफी छोटा था और उन्हे अपने बंगले आशीर्वाद में रहने की आदत थी.