Rajesh Khanna Stardom: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे. राजेश खन्ना को प्यार से लोग ‘काका’ भी कहते थे और उनेक बारे में एक कहावत बड़ी मशहूर थी कि ‘ऊपर आका और नीचे काका’. राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी उस दौर में लोगों के सिर चढ़कर बोलती थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ना सिर्फ लड़कियों बल्कि लड़कों के बीच भी काका की ज़बरदस्त पॉपुलैरिटी थी. कहते हैं कि लड़कियां राजेश खन्ना की कार को किस करके लाल कर दिया करती थीं. वहीं, लड़के राजेश खन्ना जैसे कपड़े पहनने और हेयरस्टाइल रखने लगे थे.  बहरहाल, राजेश खन्ना की दीवानगी सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं थी.
 
आज जो किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं उसे पढ़ आपको यकीन हो जाएगा कि राजेश खन्ना के फैन्स उन्हें कितना चाहते थे. एक बार की बात है राजेश खन्ना को तेज बुखार हुआ था. यह खबर जैसे ही बाहर आई तो काका के फैन्स चिंता में डूब गए.




ऐसे में राजेश खन्ना की अच्छी सेहत के लिए कुछ फैन्स ने तुरंत ही मंदिर में पूजा अर्चना शुरू कर दी थी. वहीं, कुछ फैन्स राजेश खन्ना की सलामती के लिए व्रत आदि रखने लगे थे. हालांकि, कुछ अन्य फैन्स ने दो कदम आगे बढ़ाते हुए जो किया उसे सुनकर आपको भी आश्चर्य होगा. 




 
इन फैन्स ने राजेश खन्ना के पोस्टर्स पर ही ठंडे पानी की पट्टी रखना शुरू कर दिया था. इस घटना की चर्चा लोगों के बीच काफी समय तक हुई थी. आपको बता दें कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ते हुए राजेश खन्ना साल 2012 में इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह गए थे.


Mithun Chakraborty: कभी नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती, एक हादसे के चलते बदला फैसला और बन गए बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर'


Aamir Khan in Lagaan: जब आमिर खान ने 5 मिनट में ही रिजेक्ट कर दी थी लगान की स्क्रिप्ट, डायरेक्टर से कह दी थी ये बात