हिन्दी सिनेमा जगत में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले राजेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार राजेश खन्‍ना आज ही के दिन दुनिया को अलिवदा कह गए थे. काका नाम से मशहूर राजेश खन्‍ना ने अपने फिल्‍मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्‍में की थीं. शायद ये ही वजह है कि आज भी फैंस के दिलों में वो जिंदा हैं. आपको बता दें. राजेश खन्‍ना ने साल 1969 से लेकर 1971 के बीच में लगातार 15 सुपरहिट फिल्‍में दी थीं. आज इनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं राजेश खन्ना के निभाए गए दस उम्दा किरदार.


फिल्म आनंद



‘बाबू मोशाय, हम सब तो रंगमंच की कठपुतलियां है जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथ में है, कौन कब कहां उठेगा, कोई नहीं जानता।.’ जिंदादिली की नई परिभाषा आनंद फिल्म ने गढ़ी. राजेश खन्ना का जब भी जिक्र होगा, आनंद के बिना अधूरा रहेगा. एक ही फिल्म ये बताने के लिए काफी है कि वे कितने बेहतरीन अदाकार थे. सुपरस्टार राजेश खन्ना के करियर की यह यकीनन सर्वश्रेष्ठ फिल्म है.


फिल्म आराधना



राजेश खन्ना के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया. रोमांस को राजेश खन्ना ने एक नए तरीके से सिल्वर स्क्रीन पर व्यक्त किया और युवा पीढ़ी उनकी दीवानी हो गई. आराधना एक कमर्शियल फिल्म है जिसमें भरपूर मनोरंजन है। रोमांस, खुशी, गम, हिट म्युजिक और राजेश खन्ना-शर्मिला टैगोर के दमदार अभिनय से इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की.


फिल्म नमक हराम



राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन की एक और साथ की गई फिल्म. ये दो दोस्तों की कहानी है जिसमें एक अमीर है और एक गरीब. राजेश खन्ना ने सोनू नामक गरीब दोस्त की भूमिका इतने प्रभावी ढंग से निभाई कि फिल्म देखने के बाद उनका अभिनय ही याद रहता है. दीये जलते हैं फूल खिलते हैं, नदिया से दरिया दरिया से सागर, मैं शायर बदनाम जैसे गीत आज भी लोकप्रिय हैं.


फिल्म बावर्ची



रघु नामक बावर्ची के रोल में राजेश खन्ना ने ऐसी जान डाल दी थी कि वो हंसाते-हंसाते रुला देते हैं. वो बावर्ची बनकर घरों में नौकरी करता है और परिवार के सदस्यों को जोड़ने का काम करता है. राजेश खन्ना का अभिनय इतना सहज और सरल था कि लगता ही नहीं था कि वो अभिनय कर रहे हैं.


फिल्म अमर प्रेम



ये फिल्म तीन अनजान लोगों की कहानी सुनाती है, जो एक अनोखे रिश्ते के धागे से एक ही रिश्ते में बंध जाते हैं. फिल्म में राजेश खन्ना एक बिजनेसमैन की भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म को भी शक्ति सामंत ने निर्देशित किया.