Rajesh Khanna Stardom: बात आज बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना की जिनके किस्से आज भी लोगों के बीच मशहूर हैं. राजेश खन्ना को लेकर एक कहावत बड़ी चर्चित हुई थी, कहावत थी, ‘ऊपर आका नीचे काका’. कहते हैं कि राजेश खन्ना ने एक के बाद एक दो दर्जन हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड का पूरा समीकरण ही बदल दिया था. हर कोई राजेश खन्ना को अपनी फिल्म में लेना चाहता था. कहते हैं कि राजेश खन्ना के घर के बाहर डायरेक्टर और प्रोड्यूसरों की लाइन लगी रहती थी. हालांकि, साल 1973 आते तक सबकुछ बदल गया. राजेश खन्ना का दौर जाता रहा और उनकी जगह एक नया सुपरस्टार उभरा जिसका नाम अमिताभ बच्चन था. 
 
70 के दशक में राजेश खन्ना की एक के बाद एक कई फ़िल्में फ्लॉप होती चली गईं थीं. नौबत ये आ गई कि कोई काका के साथ फिल्म नहीं बनाना चाहता था. राजेश खन्ना अकेले पड़ गए और कहते हैं कि वे अपनी असफलता को मैनेज नहीं कर सके थे. नतीजा ये हुआ कि राजेश खन्ना ने खुद को शराब और सिगरेट के नशे में डुबाना शुरू कर दिया था.




हद तो तब हो गई जब राजेश खन्ना ने खुद को पूरे 14 महीने के लिए सबसे अलग कर लिया था. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना इस दौरान किसी से भी नहीं मिलते थे. इसका बुरा असर उनकी शादीशुदा लाइफ पर भी पड़ा था. 




 
राजेश खन्ना की वाइफ रहीं डिंपल जब भी उनसे बात करना चाहतीं तो काका उनसे सिर्फ यही पूछते कि बच्चे कैसे हैं. आपको बता दें कि कुछ समय बाद डिंपल ने भी राजेश खन्ना का साथ छोड़ दिया था. 18 जुलाई 2012 को कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना ने अंतिम सांस ली थी.


ये भी पढ़ें: Smart Jodi: मोनालिसा और विक्रांत हुए शो से बाहर, भोजपुरी क्वीन ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


Laal Singh Chaddha: आमिर खान फैंस के साथ शेयर करेंगे 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़ी मजेदार कहानियां, लेकर आ रहे हैं खास Podcast