राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) बॉलीवुड के सुपरस्टार थे जिन्हें प्यार से कहा जाता था काका. कहते हैं एक समय ऐसा था भी था जब उनकी फीमेल फैन फोलोइंग उनके पीछे इस कदर पागल थीं कि उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो खड़ी रहती थीं. लेकिन उस दौर में काका का दिल आया था महज़ 16 साल की कमसीन हसीना डिंपल कपाड़िया(Dimple Kapadia) पर. उस वक्त डिंपल की पहली फिल्म बॉबी रिलीज़ ही हुई थी और सिनेमा के सुपरस्टार उनकी खूबसूरती देख दीवाने हो गए थे.
डिंपल भी थीं राजेश खन्ना की फैन
वहीं डिंपल कपाड़िया तो थी हीं राजेश खन्ना की डाई हार्ट फैन. जब उन्हें पता चला कि राजेश खन्ना उनसे मिलना चाहते हैं तो वो चौंक गई थीं. जब मुलाकात हुई तो दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और फिर राजेश खन्ना ने उनसे कह दी दिल की बात. उन्होंने कहा था कि वो उनसे शादी करना चाहते हैं. तब राजेश खन्ना ने 31 साल के थे और डिंपल महज़ 16 की. लेकिन फिर भी उन्होंने झट से हां कह दी और फिर उनकी शादी हो गई.
शादी के कुथ सालों बाद आई रिश्ते में दरार
शुरुआत में तो इस शादी में सब कुछ ठीकठाक रहा लेकिन कुछ सालों के बाद दोनों के बीच किन्ही बातों के लेकर अनबन शुरु हो गई. डिंपल फिल्में करना चाहती थीं लेकिन राजेश खन्ना ये नहीं चाहते थे. शायद यही कारण था कि डिंपल ने राजेश से अलग होने का फैसला तक कर लिया. खास बात ये थी कि दोनों ने न तो कभी दूसरी शादी की और न ही एक दूसरे को तलाक दिया. बल्कि जब जब जरुरत दिखी दोनों एक दूसरे के साथ खड़े भी नज़र आए. जब डिंपल राजेश खन्ना से अलग हुईं उस वक्त वो दो बेटियों की मां बन चुकी थीं. ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना लेकिन उन्होंने अलग रहकर अकेले ही बेटियों की परवरिश की. खास बात ये है कि ट्विंकल और उनके पिता राजेश खन्ना का जन्मदिन भी एक ही दिन होता है.
ये भी पढ़ेंः Nia Sharma ने पहनी ऐसी व्हाइट जैकेट, सोशल मीडिया पर हो गया तहलका