बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की बहुत सी फिल्मों को आज भी लोग और फैंस देखना पसंद करते हैं. भले ही बिग बी की एक फिल्म फ्लॉप हो गई हो लेकिन उनकी फिल्म के हर गाने ने फैंस का ध्यान खींचा है. आज भी उनके गाने एक अलग ही माहौल बनाते हैं चाहे कोई भी इवेंट हो. बिग बी की 1981 में आई फिल्म 'याराना' ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. दोस्ती पर आधारित इन फिल्मों के गानों ने अपना नाम बनाया था.
हम आपको बताते हैं कि वो कौनसा गाना था. दरअसल, वो गाना था 'छू कर मेरे दिल को'... गाने के कंपोजर राजेश रोशन ने इस गाने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. म्यूजिक डायरेक्टर राजेश रोशन ने अपने जन्मदिन के मौके पर एक इंटरव्यू में किस्सा शेयर किया. उन्होंने बताया था, 'अमिताभ बच्चन मेरे कमरे में 'याराना' फिल्म के गाने के लिए आते थे. जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तो वो कोलकाता में थे. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा यह गाना बहुत तेज है. मैं गोली नहीं चला सकता. तो मैंने उनसे कहा कि अगर तुम मुझ पर विश्वास करते हो तो गोली मार दो.’
राजेश ने आगे बताया, ‘मुझे अच्छे से पता था कि अमिताभ उस समय बहुत गुस्से में बात कर रहे थे. लेकिन जब मैंने उनसे गाना शूट करने के लिए कहा तो उन्होंने बिना किसी दखल के गाना शूट कर लिया.' आपको बता दें कि राजेश और उनके फिल्म निर्माता भाई राकेश रोशन दिवंगत संगीत निर्देशक रोशन के बेटे हैं. दोनों भाइयों ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’, ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है.