Rajinikanth की आंखों में आ गए थे आंसू, फिल्म Annaatthe के निर्देशक Siva की जमकर तारीफ
Rajinikanth Movie Collection: फिल्म निर्माताओं ने दावा किया है कि फिल्म अन्नात्थे रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
![Rajinikanth की आंखों में आ गए थे आंसू, फिल्म Annaatthe के निर्देशक Siva की जमकर तारीफ Rajinikanth enthiran soundarya rajinikanth annaatthe Rajinikanth की आंखों में आ गए थे आंसू, फिल्म Annaatthe के निर्देशक Siva की जमकर तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/04/e50181faa04133e71358668ab32c5893_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajinikanth New Movie 2021: सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) अपनी फिल्म अन्नात्थे (Annaatthe) के बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन और रिकॉर्ड तोड़ने को लेकर काफी खुश हैं. इसी के साथ 70 साल के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajini) ने निर्देशक शिव (Siva) को यादगार फिल्म देने के लिए उनकी खूब तारीफ की. फिल्म Petta and Viswasam एक ही दिन रिलीज़ हुई और दोनों एक बड़ी हिट बन गईं. उन्होंने बताया, ‘मैंने विश्वसम के निर्माता से संपर्क किया और उनसे मेरे लिए एक स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने को कहा. पहले हाफ के अंत में मैंने सोचा कि इस फिल्म में ऐसा क्या है जो लोगों के बीच इतनी हिट हो गई. क्लाइमेक्स की तरफ फिल्म का 'रंग' पूरी तरह बदल गया और क्लाइमेक्स सीन सभी बेहतरीन थे.’
அண்ணாத்த பற்றி .. part 1 https://t.co/6aw9DP3YEH
— Rajinikanth (@rajinikanth) November 15, 2021
उन्होंने आगे बताया, ‘फिल्म ने मुझे ताली बजाने पर मजबूर किया. मैंने निर्माता त्यागराजन को बधाई दी और उनसे कहा कि मुझे शिव से मिलने में दिलचस्पी है. शिव ने मुझसे बहुत ही मासूमियत से और ईमानदारी से बात की और मुझे वो तभी पसंद आ गए. मैंने पूछा कि क्या उनके पास मेरे लिए कोई कहानी है और मैंने ये भी कहा कि हमें विश्वसम जैसी फिल्म हिट देनी होगी. शिवा ने कहा कि, ‘मेरे साथ एक हिट फिल्म बनाना बहुत आसान था. उन्होंने पहले किसी निर्देशक को ये शब्द नहीं कहे थे. रजनीकांत ने याद किया कि शिव ने उनसे कहा था कि उन्हें सिर्फ दो चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. एक थलपति, बाशा, अन्नामलाई, पदयप्पा जैसी अच्छी कहानी लिखने के लिए और दूसरा उन्हें गांव के आदमी के रोल में कास्ट करना.’
लगभग 20 दिनों में शिवा ने रजनीकांत के लिए एक कहानी तैयार की और निर्देशक ने दो घंटे से अधिक समय तक पूरी स्क्रिप्ट सुनाई. कहानी के अंत मैं मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. मैंने उनसे हाथ मिलाया और उनसे अनुरोध किया कि वो फिल्म को वैसे ही बनाएं जैसे उन्होंने मुझे बताया था. उन्होंने मुझसे वादा किया था कि वो फिल्म को अपनी सोच से भी बेहतर बनाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)