Video: 9वीं क्लास के छात्र ने 300 क्यूब से बनाई रजनीकांत की तस्वीर, 'थलाइवा' ने दिया ये रिएक्शन
सुपरस्टार रजनीकांत के एक नन्हे फैन उनका एक प्रोट्रैट बनाया है. खास बात ये है कि ये पोट्रैट क्यूब से बनाया गया है. इस प्रोट्रैट बनाने के वीडियो को देखने के बाद रजनीकांत ने नन्हे फैन के लिए मैसेज भेजा है.
![Video: 9वीं क्लास के छात्र ने 300 क्यूब से बनाई रजनीकांत की तस्वीर, 'थलाइवा' ने दिया ये रिएक्शन Rajinikanth Fan make thalaiva potrait wiht three hundred rubik cube actor praised him Video: 9वीं क्लास के छात्र ने 300 क्यूब से बनाई रजनीकांत की तस्वीर, 'थलाइवा' ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/23/19286943a66ed41585570a27b55af7bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच एक नन्हे कलाकार और फैन ने उन्हें बहुत ही सुंदर सरप्राइज दिया है. इस फैन का नाम अवैध मानझी है और ये 9वीं क्लास का स्टूडेंट है. अवैध कोच्चि के रहने वाले हैं और उन्होंने 300 रुबिक क्यूब से रजनीकांत की तस्वीर बनाई है. ये तस्वीर फिल्म 'काला' के लुक वाली है.
अवैध ने मंगलवार को अपने इस आर्टवर्क का टाइम लैप्स वीडियो रजनीकांत को ट्विटर पर टैग करते हुए शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अवैध एक बोर्ड पर इन क्यूब को किस तरह से लगाते हैं कि रजनीकांत का 'काला' लुक बन जाता है. इसके साथ ही वह रजनीकांत के पोट्रैट के साथ अपनी एक थम्ब्जअप तस्वीर भी शेयर करते हैं.
यहां देखिए अवैध का तस्वीर बनाने वाला वीडियो-
@ThalaivarEFans @megastarrajini
— Advaidh Manazhy (@MAdvaidh) April 20, 2021
@Rajni_FC@Rajni_FC
A Rubiks Cube mosaic/ portrait of Rajinikanth Sir! Feel happy and blessed to be able to Portrait the Evergreen actor with my 300 Cubes.
I am Advaidh Manazhy,a 9th standard student of Bhavan's Adarsha Vidyalaya,Kochi, Kerala! pic.twitter.com/NyDglwk08s
वीडियो की हो रही तारीफ
रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में अपना अहम योगदान देने के लिए हाल में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. रजनीतकांत इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई और हैदराबाद में आना-जाना कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर घूम रहे इस वीडियो की रजनीकांत के फैंस से खूब प्यार और तारीफें मिल रही हैं.
अवैध के लिए ऑडियो मैसेज
अब रजनीकांत ने भी इस वीडियो को देखा और अपने इस नन्हे फैन के लिए एक मैसेज दिया है. उन्होंने एक अवैध के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा है. इस ऑडियो मैसेज में उन्होंने कहा,"सुपर्ब, क्रिएटिव वर्क अवैद्य, ईश्वर तुम्हें सलामत रखे, लव यू." अवैध ने रजनीकांत के इस ऑडियो मैसेज को भी ट्वीट किया है.
यहां सुनिए रजनीकांत का ऑडियो मैसेज
— Advaidh Manazhy (@MAdvaidh) April 22, 2021
'अन्नाथे' की शूटिंग शुरू
बता दें कि फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी. लेकिन पिछले साल पहली बार लगे लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था. इसके बाद फिल्म की शूटिंग पिछले साल 14 दिसंबर से शुरू हुई थी लेकिन फिल्म की शूटिंग से जुड़े चार लोगों कोरोना होने की वजह से शूटिंग खो फिर से रोक दिया गया था. अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन ने जताया शोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)