मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच एक नन्हे कलाकार और फैन ने उन्हें बहुत ही सुंदर सरप्राइज दिया है. इस फैन का नाम अवैध मानझी है और ये 9वीं क्लास का स्टूडेंट है. अवैध कोच्चि के रहने वाले हैं और उन्होंने 300 रुबिक क्यूब से रजनीकांत की तस्वीर बनाई है. ये तस्वीर फिल्म 'काला' के लुक वाली है.
अवैध ने मंगलवार को अपने इस आर्टवर्क का टाइम लैप्स वीडियो रजनीकांत को ट्विटर पर टैग करते हुए शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि अवैध एक बोर्ड पर इन क्यूब को किस तरह से लगाते हैं कि रजनीकांत का 'काला' लुक बन जाता है. इसके साथ ही वह रजनीकांत के पोट्रैट के साथ अपनी एक थम्ब्जअप तस्वीर भी शेयर करते हैं.
यहां देखिए अवैध का तस्वीर बनाने वाला वीडियो-
वीडियो की हो रही तारीफ
रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में अपना अहम योगदान देने के लिए हाल में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया. रजनीतकांत इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए चेन्नई और हैदराबाद में आना-जाना कर रहे हैं. पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर घूम रहे इस वीडियो की रजनीकांत के फैंस से खूब प्यार और तारीफें मिल रही हैं.
अवैध के लिए ऑडियो मैसेज
अब रजनीकांत ने भी इस वीडियो को देखा और अपने इस नन्हे फैन के लिए एक मैसेज दिया है. उन्होंने एक अवैध के लिए एक ऑडियो मैसेज भेजा है. इस ऑडियो मैसेज में उन्होंने कहा,"सुपर्ब, क्रिएटिव वर्क अवैद्य, ईश्वर तुम्हें सलामत रखे, लव यू." अवैध ने रजनीकांत के इस ऑडियो मैसेज को भी ट्वीट किया है.
यहां सुनिए रजनीकांत का ऑडियो मैसेज
'अन्नाथे' की शूटिंग शुरू
बता दें कि फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग पिछले साल जनवरी में शुरू हुई थी. लेकिन पिछले साल पहली बार लगे लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था. इसके बाद फिल्म की शूटिंग पिछले साल 14 दिसंबर से शुरू हुई थी लेकिन फिल्म की शूटिंग से जुड़े चार लोगों कोरोना होने की वजह से शूटिंग खो फिर से रोक दिया गया था. अब फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें-
श्रवण राठौड़ के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, अक्षय कुमार से लेकर अजय देवगन ने जताया शोक