Dhanush Aishwaryaa Rajinikanth Divorce: साउथ स्टार धनुष (Dhanush) पिछले दिनों ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) के साथ अपने सेपरेशन को लेकर चर्चा में रहे. दोनों के अलग होने के फैसले से परिवार और फैंस को तगड़ा झटका लगा. इनकी शादी 18 साल के लंबे सफर के बाद टूट गई. दोनों के दो बेटे हैं-यात्रा और लिंगा. शादी टूटने के अनाउंसमेंट के बाद से ही इनके परिवारों में उथल-पुथल मची हुई है. रजनीकांत (Rajinikanth) भी अपनी बेटी और दामाद के रिश्ते में आई दरार से दुखी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत को बेटी ऐश्वर्या की शादी टूटने से काफी दुख पहुंचा है. वह यह कह रहे हैं कि ये सेपरेशन टेम्पररी है और दोनों फिर वापस जुड़ जाएंगे. वह भी ऐश्वर्या को लगातार मना रहे हैं कि वो अपने शादी तोड़ने के फैसले को बदल दें. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत और धनुष का परिवार इस शादी को बचाने के हर संभव प्रयास कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और ऐश्वर्या के बीच पहले भी झगड़े होते रहे हैं लेकिन रजनीकांत हमेशा इन्हें दोबारा साथ लाने में सफल रहे हैं.
दूसरी ओर, धनुष के पिता कस्तूरी राजा ने भी पिछले दिनों कहा था कि धनुष और ऐश्वर्या का तलाक नहीं होगा. दोनों के बीच मतभेद हैं और इस वजह से उनका झगड़ा हुआ है. यह वैसी ही लड़ाई है जो पति-पत्नी के बीच अक्सर होती रहती है. उन्होंने ऐश्वर्या और धनुष को समझाने की कोशिश की है और फोन पर उनसे बात भी की है.
आपको बता दें कि 17 जनवरी को धनुष और ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा था कि वो 18 साल पुरानी शादी तोड़ रहे हैं और कपल के तौर पर अलग रहो रहे हैं. उनकी राहें अब जुदा हैं और वो दोनों खुद को समझने का वक्त चाहते हैं.