सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीति के गठन को लेकर एक बार फिर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने आज एक बयान जारी करते हुए बताया है कि वो राजनीति क्यों ज्वाइन नहीं करेंगे. वो पहले भी कह चुके हैं कि राजनीति ज्वाइन नहीं करेंगे.


रजनीकांत ने आज बयान जारी करते हुए कहा, ''मैंने अपना फैसला सुना दिया है. कृपया मुझसे बार-बार राजनीति में आने के लिए कहकर तकलीफ ना पहुंचाएं. अनुशासित और गरिमापूर्ण तरीके से इवेंट आयोजित करने के लिए धन्यवाद.''



हाल ही में रजनीकांत के फैंस ने एक इवेंट ऑर्गनाइज किया था और ये अपील की थी कि वो राजनीति ना ज्वाइन करने के फैसले को वापस लें.


आपको बता दें कि 29 दिसंबर, 2020 को रजनीकांत ने बताया कि वो राजनीति ज्वाइन नहीं करेंगे. उन्होंने कोविड-19 महामारी को इसकी वजह बताई. उनका कहना है कि अगर उन्होंने राजनीति ज्वाइन किया तो इसका असर उनकी सेहत पर पड़ेगा.


इससे पहले अभिनेता ने कहा था कि वह एक नई राजनीतिक पार्टी का गठन कर तमिलनाडु विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. उनकी पार्टी का नाम और लोगो भी रिलीज कर दिया गया था.  रजनीकांत की पार्टी का नाम ऑल इंडिया मक्कल सेवई कटची (ऑल इंडिया पीपुल्स सर्विस पार्टी) रखा गया था और और पार्टी सिंबल ‘ऑटो' था.  हालांकि बाद में अपनी सेहत के चलते उन्हें मजबूरन अपना यह फैसला बदलना पड़ा.


तमिलनाडु में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होने हैं.


यह भी पढ़ें-


Bigg Boss 14: शो से बाहर हुईं जैस्मिन भसीन, तो इमोशनल हो गए सलमान खान, देखें वीडियो


Drugs Case में दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर और बहन गिरफ्तार, गांजा बरामद


ट्विटर पर Taapsee Pannu और Kangana Ranaut का आमना सामना, कंगना के तंज पर बिना नाम लिए दे दिया करारा जवाब 


लोग क्यों बुलाने लगे Khesari Lal Yadav ?