Rajinikanth The Superstar : एक ऐसा सुपरस्टार जिसकी फिल्म में कभी भी कैसा भी एक्शन हो सकता है, जिसकी आपने कभी उम्मीद भी ना करी हो. ऐसा तो बस एक ही सुपरस्टार है और वह हैं सबके चहेते ‘थलाइवा’(Thalailava) रजनीकांत (Rajnikanth). रजनीकांत की फिल्मों का स्टाइल ही अलग होता है. उनकी फिल्म में कभी कुछ भी हो सकता है. उनकी एक्टिंग और दमदार एक्शन के सभी कायल है. आम लोग तो दीवाने है ही उनके लेकिन बॉलीवुड (Bollywood) और टॉलीवुड(Tollywood) में भी कई स्टार्स उनके फैन है और उनको खूब चाहते है. आम लोग तो रजनीकांत के इतने दीवाने है कि वह उनको भगवान की तरह पूजते है.
रजनीकांत का जलवा
एक समय ऐसा था जिस दिन रजनीकांत की फिल्म रिलीज होती थी, तो उस दिन के अलावा पूरे महीने कोई फिल्म रिलीज नहीं होती थी क्योंकि निर्माता-निर्देशक खुद रजनीकांत के फैन है. टॉलीवुड में रजनीकांत की फिल्म रिलीज होने का मतलब उस फिल्म का सुपरहिट होना तय है.
रजनीकांत के फैन्स
रजनीकांत की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट गई. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म हैं चालबाज(Chalbaaz), फूल बने अंगारे(Phool Bane Angaray), जॉन जॉनी जनार्दन(John Jani Janardhan), दरबार(Darbaar), 2.0, कबाली(Kabali), रोबोट(Robot). इसके अलावा भी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में रही जिनमें रजनीकांत की दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया. रजनीकांत की फैन फॉलोइंग इतनी है कि किसी स्टार की इतनी फैन फॉलोइंग आजतक नहीं हुई है.
दरबार
रजनीकांत ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में अपनी लाइफ के बारे में कई बातें बताईं थीं. उन्होंने फिल्म दरबार के बारें में रजनीकांत का कहना है कि वह पुलिस पर आधारित फिल्म बिल्कुल भी नहीं है, जैसा की आप सभी ने फिल्म में देखा ही होगा. वह खुद ही कोई पुलिस पर आधारित फिल्म नहीं करना चाहते थे. क्योंकि उनका मानना है कि पुलिस की फिल्म में जिम्मेदारी होती है अपराधी के पीछे भागना होता है और वह ये सब अवाइड करना चाह रहे थे. क्योंकि वह तो सीरियस नहीं बल्कि मनोरंजन करना चाहते है. जैसे कि वह (हंसी और मजाक) कॉमेडी फिल्में करना चाहते थे.
किरदार निभाने की इच्छा
रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने अभी तक 163 से कही ज्यादा फिल्में कर ली है. फिल्मों में अभिनय करते हुए काफी कुछ कर लिया है. उनका कहना है कि उन्होंने हर तरह के किरदार निभा लिए है और अब उनकी तमन्ना है कि वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार को निभाए.
काम है पैशन
रजनीकांत का कहना है कि अभिनय उनका पैशन है. उन्हें अपने काम से प्यार है और कैमरे से प्यार करते है. उनका कहना है कि कैमरे के सामने जाते ही उनमें एक अलग सी एनर्जी आ जाती है.
अमिताभ की तीन सलाह
रजनीकांत को पूरी दुनिया ‘थलाईवा’ कहती है, लेकिन रजनीकांत के ‘थलाइवा’ हैं अमिताभ बच्चन. रजनीकांत ने कहा कि पर्दे के साथ-साथ निजी जीवन में भी उनके आदर्श है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी वह आज कॉमेडी सीन्स कर लेते है वह उन्होंने बिग बी से ही सीखे है क्योंकि उनका मानना है कि वह काफी अच्छी कॉमेडी करते है. रजनीकांत ने ये भी कहा कि अमिताभ बच्चन उनके काफी अच्छे मित्र है और कुछ समय पहले उन्होंने रजनीकांत को तीन सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि 60 साल के बाद कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है. पहला हर दिन एक्सरसाइज करना, कसरत करना और दूसरी सलाह खुद को हमेशा व्यस्त रखना, यानी की कुछ ना कुछ काम करते रहो. तीसरी सलाह दी थी कि राजनीति से कभी नहीं जुड़ना. रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने उनकी पहली दो सलाह तो मान ली हैं, लेकिन किसी कारणवश वह उनकी तीसरी सलाह पर अमल नहीं कर पाएऔर उन्हें मजबूरी में राजनीति में आना पड़ा. उन्हें अमिताभ बच्चन की फिल्म शमिताभ(Shamitabh) काफी रोमांचित लगी.
सुपरस्टार रजनीकांत
रजनीकांत ने बताया कि जब वह तकरीबन 40 साल पहले खुद की एक मूवी को थिएटर में देखने गए थे तो परदे पर उनके नाम के आगे सुपरस्टार रजनीकांत लिखा था, जिसे देखकर वह काफी शॉक्ड हो गए थे. फिर उन्होंने तुरंत ही फिल्म के निर्माता को फोन किया कि उनके नाम के आगे सुपरस्टार क्यों लिखा है. आज भी जब लोग उन्हें सुपस्टार कहते है तो वह सोचते है कि वह कैसे सुपरस्टार हो सकते है. रजनीकांत की यही बातें तो उन्हें सुपरस्टार बनाती है.