Bigg Boss 15: Afsana Khan के बॉडी शेमिंग कमेंट के बाद Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोते दिखे Rajiv Adatia
Rajiv Adatia cries: पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर बॉडी शेमिंग कमेंट कर दिया, जिसके बाद घर में खूब हंगामा हुआ, राजीव फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए.
![Bigg Boss 15: Afsana Khan के बॉडी शेमिंग कमेंट के बाद Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोते दिखे Rajiv Adatia Rajiv Adatia cries After body shaming comment of afsana khan in bigg boss house Bigg Boss 15: Afsana Khan के बॉडी शेमिंग कमेंट के बाद Bigg Boss के घर में फूट-फूट कर रोते दिखे Rajiv Adatia](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/27/3e05f3784efee9f0a9d5b0066de39603_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afsana Khan Body Shaming Comment On Rajiv Adaita: बिग बॉस 15 के घर में आए दिन नया तमाशा होता रहता है. लड़ाई-झगड़े और दोस्ती रोमांस के बीच लेटेस्ट एपिसोड काफी ड्रामे से भरा रहा. घर में कैप्टेंसी टास्क चल रहा है. इस दौरान पंजाबी सिंगर अफसाना खान ने राजीव अदातिया पर ऐसा कमेंट कर दिया जिस पर बवाल मच गया. राजीव, शमिता शेट्टी के राखी भाई हैं और उनकी हाल ही में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई हैं. राजीव भी कैप्टेंसी टास्क का हिस्सा थे, तभी अफसाना ने उनका मजाक उड़ाते हुए उनकी बॉडी शेमिंग कर दी.
फूट-फूट कर रोये राजीव अदातिया
राजीव अदातिया भी कैप्टेंसी टास्क में हिस्सा ले रहे थे, तभी अफसाना खान ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा कि वो तो किसी एल्फाबेट की खाली जगह में नहीं आएंगे. इस कमेंट को सुनते हैं राजीव को गुस्सा आ गया और वो अफसाना पर चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि वो घर के किसी भी सदस्य के साथ मजाक कर सकती हैं लेकिन उन्हें इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं हैं. इसके बाद शमिता ने भी अपने भाई का साथ दिया, जिसके बाद अफसाना ने उसी वक्त राजीव से माफी मांग ली.
बाद में राजीव काफी इमोशनल हो गए और घर के अंदर फूट-फूट कर रोते दिखाई दिए, शमिता उन्हें संभालते हुए दिखाई दी. राजीव ने बताया कि वो इस तरह की बातें बर्दाश्त नहीं करते, उन्हें मेडिकल प्रोब्लम हैं वो थाइराइड से पीड़ित हैं. अफसाना अक्सर अपने तीखे कमेंट की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इससे पहले भी अफसाना ने शमिता पर काफी भद्दे कमेंट, एज शेमिंग की थी. तब शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें खूब लताड़ लगाई थी. अफसाना ने शमिता को बूढ़ी और गंदी औरत तक कह दिया था.
यह भी पढ़ेंः
47 की उम्र में 30 के दिखते हैं Hrithik Roshan, दमदार है एक्टर का डाइट प्लॉन
KBC 13: कंटेस्टेंट ने इस बॉलीवुड स्टार की उतारी हूबहू नकल, Amitabh Bachchan भी रह गए दंग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)