Rajiv Kapoor Death: राजीव कपूर ने निधन से शोक में बॉलीवुड, लता मंगेश्कर सहित इन बड़े सितारों ने जताया दुख
Rajiv Kapoor Death: ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर के निधन से शोक में बॉलीवुड में शोक लहर है. जानिए किसने क्या कहा है.
![Rajiv Kapoor Death: राजीव कपूर ने निधन से शोक में बॉलीवुड, लता मंगेश्कर सहित इन बड़े सितारों ने जताया दुख Rajiv Kapoor Death Celebrities express condolences Rishi Kapoor Younger brother passes away Rajiv Kapoor Death: राजीव कपूर ने निधन से शोक में बॉलीवुड, लता मंगेश्कर सहित इन बड़े सितारों ने जताया दुख](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09204413/rajiv-kapoor-death-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajiv Kapoor Death: राजकपूर के छोटे बेटे और ऋषि कपूर, रणधीर कपूर के भाई राजीव कपूर का आज निधन हो गया. इस खबर को सुनते ही पूरा बॉलीवुड सदमे में हैं. लता मंगेश्कर और तुषार कपूर सहित कई बड़े सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है. जानिए किसने क्या कहा है.
अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें याद करते हुए लिखा, ''राजीव कपूर के निधन का सुनकर बहुत दुख हुआ. उनके निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में काम किया था. वो एक गुणी डायरेक्टर थे. उनके व्यक्तित्व को क़रीब से जानने का मौका भी मिला. एक ज़िंदादिल और ख़ुशमिज़ाज इंसान थे! प्रभु उनके परिवार वालों को इस दुख से जूझने की ताक़त दे.''
#राजीवकपूर के निधन का सुनकर बहुत दुख हुआ।उनके निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ में काम किया था।वो एक गुणी डायरेक्टर थे।उनके व्यक्तित्व को क़रीब से जानने का मौका भी मिला।एक ज़िंदादिल और ख़ुशमिज़ाज इंसान थे! प्रभु उनके परिवार वालों को इस दुख से जूझने की ताक़त दे! #OmShanti ???? pic.twitter.com/y0OTu834A3
— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 9, 2021
लता मंगेश्कर ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे अभी पता चला कि राज कपूर साहब के छोटे बेटे, गुणी अभिनेता राजीव कपूर का आज स्वर्गवास हुआ. सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, यही मेरी प्रार्थना है.''
Mujhe abhi pata chala ki Raj Kapoor sahab ke chote bete, guni abhineta Rajiv Kapoor ka aaj swargwas hua. Sunke mujhe bahut dukh hua.Ishwar unki aatma ko shanti pradan kare yehi meri prarthana.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 9, 2021
अभिनेता तुषार कपूर ने परिवार के प्रति सहानुभूति जताई.
Sad to hear of the passing away of Rajiv Kapoor! Deepest condolences to the family! May his soul rest in peace
— Tusshar (@TusshKapoor) February 9, 2021
नावेद जाफरी ने लिखा, ''वो बहुत ही अच्छे इंसान थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार के साथ मेरी संवेदना.''
He was a pure heart and a very nice human being. May his soul rest in peace, deepest condolences to the family ????#rajivkapoor #riprajivkapoor pic.twitter.com/GRVxPE0TLW
— Naved Jafri (@NavedJafri_BOO) February 9, 2021
अभिनेता रणवीर शौरी ने भी उनके निधन पर अपना दुख जताया.
Saddened to hear of Rajiv Kapoor’s demise. My heartfelt condolences to the Kapoor family and his many friends. Om Shanti. ????????
— Kalpesh Patel (@RanvirShorey) February 9, 2021
आपको बता दें कि राजीव कपूर की उम्र महज 58 साल थी. हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हुआ. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया, "घर में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें चेम्बूर के इनलैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अफसोस कि हम उन्हें बचा नहीं सके. फिलहाल हम उन्हें घर ले जा रहे हैं और आज शाम में ही चेम्बूर स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा."
यह भी पढ़ें- नीता अंबानी के पास है एक से एक बड़े नायाब हीरों के गहने, तस्वीरों में देखिए उनका ज्वैलरी कलेक्शन सालों बाद सामने आईं Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन... Priyanka Chopra ने अपनी किताब 'UNFINISED' में किया खुलासा, कहा- डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी कराने को कहा था शॉट के बीच में ही Hema Malini को Dharmendra ने किया था प्रपोज़, ड्रीम गर्ल से शादी के लिए धर्म बदलकर बन गए थे 'दिलावर खान'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)