Rajiv Kapoor Death: कपूर खानदार पर टूटा दुखों का पहाड़, ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन
ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. रिपोर्ट के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ है.
![Rajiv Kapoor Death: कपूर खानदार पर टूटा दुखों का पहाड़, ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन Rajiv Kapoor Death: Rishi Kapoor Randhir Kapoor younger brother Rajiv Kapoor passed away Rajiv Kapoor Death: कपूर खानदार पर टूटा दुखों का पहाड़, ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09134447/bag-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का निधन हो गया है. उनकी उम्र 58 साल थी. हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है. आज राजीव कपूर को चेम्बूर स्थित घर में हार्ट अटैक आया. उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
राजीव कपूर ने करीब एक बजे राजीव कपूर ने आखिरी सांस ली.
एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए रणधीर कपूर ने बताया, "घर में हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें चेम्बूर के इनलैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अफसोस कि हम उन्हें बचा नहीं सके. फिलहाल हम उन्हें घर ले जा रहे हैं और आज शाम में ही चेम्बूर स्थित शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा."
अभी पिछले साल ही ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थी. अभी परिवार उस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि अब फिर से कपूर फैमिली पर मुसीबत आ पड़ी है.
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है.
View this post on Instagram
कौन थे राजीव कपूर
राजीव कपूर के पिता राज कपूर थे. राज कपूर के तीन बेटे- ऋषि कपूर, रणधीर कपूर और राजीव कपूर. ऋषि कपूर ने साल 1980 में अपनी दोस्त नीतू सिंह से शादी की थी. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. दोनों के दो बच्चे हैं- रणबीर कपूर और रिद्दीमा कपूर. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान ऋषि कपूर की मौत हो गई.
साल 1971 में राज कपूर के दूसरे बेटे रणधीर कपूर ने बबीता से शादी की. दोनों की दो बेटियां हुईं- करिश्मा कपूर और करीना कपूर
View this post on Instagram
राज कपूर के तीसरे बेटे राजीव कपूर की साल 2001 में आर्किटेक आरती सबरवाल से शादी हुई. बाद में दोनों का तलाक हो गया. राजीव ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली.
एक्टर, डायरेक्ट और फिल्ममेकर थे राजीव कपूर
राजीव कपूर एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने 1983 में फिल्म 'एक जान हैं हम' से डेब्यू किया था. 'राम तेरी गंगा मैली' फिल्म में वो मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा वो कई और बड़ी फिल्मों आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आए.
राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) है. प्रेमग्रंथ को राजीव कपूर ने डायरेक्ट भी किया था.
बॉलीवुड में शोक की लहर
ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है. तुषार कपूर सहित कई बड़े सितारों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
यह भी पढ़ें- नीता अंबानी के पास है एक से एक बड़े नायाब हीरों के गहने, तस्वीरों में देखिए उनका ज्वैलरी कलेक्शन सालों बाद सामने आईं Salman Khan की एक्स-गर्लफ्रेंड Somy Ali, कहा- मैं शादी करना चाहती थी लेकिन... Priyanka Chopra ने अपनी किताब 'UNFINISED' में किया खुलासा, कहा- डायरेक्टर ने ब्रेस्ट की प्लास्टिक सर्जरी कराने को कहा था शॉट के बीच में ही Hema Malini को Dharmendra ने किया था प्रपोज़, ड्रीम गर्ल से शादी के लिए धर्म बदलकर बन गए थे 'दिलावर खान'ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)