COVID-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान, नहीं किया राशि का खुलासा
राजकुमार राव इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं कि उन्होंने कितनी राशि दी है. जिसके लिए उनके कुछ फैंल ने इस बात के लिए उनकी प्रशंसा की.
![COVID-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान, नहीं किया राशि का खुलासा Rajkumar Rao contributed to COVID-19 fund, did not disclose amount COVID-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान, नहीं किया राशि का खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/31094647/rajkumar-rao.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राहत कोष, मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष और जोमेटो फीडिंग इंडिया में योगदान दिया है, ताकि जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान की जा सके. हालांकि, राजकुमार राव इस बात का खुलासा नहीं करना चाहते हैं कि उन्होंने कितनी राशि दी है.
इस बारे में ट्वीट करने हुए अभिनेता ने अपने फैंस से कहा, "कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में हमारे प्रशासन की मदद करने के लिए एक साथ खड़े होने का समय है. पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड और जोमेटो फिडिंग इंडिया को जरूरतमंद परिवारों को खिलाने में मदद करने के लिए मैंने अपना काम किया है. आप जो भी कर सकते हैं उसमें सहयोग करें. हमारे देश को हमारी जरूरत है. जय हिन्द."
It’s time to stand together & to help our administration in this fight against Coronavirus. I’ve done my bit..Donated to #PMReliefFund #CMReliefFund and to #ZomatoFeedingIndia to help feed families in need. Please support in whatever way you can. Our Nation Needs Us. Jai Hind🇮🇳❤️
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 29, 2020
वहीं उनके कुछ फैंल ने राशि का खुलासा नहीं करने को लेकर उनकी प्रशंसा की.
एक यूजर ने लिखा, "बहुत अच्छे राजकुमार राव जो आपने राशि को सार्वजनिक नहीं किया, आपको सलाम."
कोरोना वायरस के मद्देनजर अपना सहयोग देने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं. उल्लेखनीय है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस मुश्किल घड़ी में किस तरह की मदद की है. कितनी मदद की है. इस बात की तो जानकारी सामने नहीं आ सकी है, लेकिन उन्होंने अपने एक ट्वीट के ज़रिए संकेत दिया है कि उन्होंने कोरोना से इस जंग में अपनी ओर से देश की मदद की है.
View this post on Instagram
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मिलकर तीन करोड़ रुपये डोनेट किए. हालांकि इन दोनों डोनेशन की राशि का खुलासा नहीं किया है. लेकिन इंडस्ट्री के सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ने कुल 3 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता PM CARES फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)