अभिनेता राजकुमार राव जल्द ही छलांग फिल्म में नज़र आने वाले हैं. फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी जिसमें वो एक शिक्षक के रोल में होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले भी अभिनेता असल ज़िंदगी में एक टीचर रह चुके हैं. जी हां….हाल ही में एक्टर राजकुमार राव ने खुद इस बारे में बताया है. उन्होंने बताया - "कॉल सेंटर अभी गुड़गांव में आना शुरू हुआ था और मेरे दोस्तों में से अधिकांश कॉल सेंटर की नौकरियों में शामिल हो गए थे और मैं वास्तव में भाषा के साथ अच्छा नहीं था." 


एक्स्ट्रा इनकम के लिए की शिक्षक की नौकरी


राजकुमार राव की माने तो वो दोस्तों की तरह एक्स्ट्रा इनकम चाहते थे इसीलिए उन्होंने स्कूल में नौकरी की. उन्होंने बताया - "मैंने सोचा कि मुझे अतिरिक्त पॉकेट मनी कमाने के लिए क्या करना चाहिये? तब मैं कॉलेज के दूसरे साल में था. मैंने सोचा कि मुझे वही करना चाहिए जो मुझे बहुत पसंद है इसलिए मैंने गुड़गांव के सेक्टर 14 में केवी पब्लिक स्कूल जिसे कहा जाता है, उनके वार्षिक दिवस समारोह के लिए 1 नाटक किया. मैं वहां 3 महीने रहा और फिर मैंने खुद पर ध्यान केंद्रित किया और सीखा."


छात्रों के साथ हो गई थी दोस्ती


एक्टर ने बताया - "छात्र मुझसे प्यार करते हैं क्योंकि हम उन्हीं के उम्र के थे. वास्तव में उम्र का अंतर नही था. इसलिए वह मेरे साथ एक दोस्त की तरह व्यवहार किया करते थे." वहीं अब वो फिल्म छलांग में नज़र आने वाले हैं जिसमें वो एक पीटी टीचर का किरदार निभाएंगे.  फिल्म में उनके साथ नुसरत भरुचा भी होंगी. दोनों पहली बार साथ में नज़र आ रहे हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज़ किया गया था. जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. 


इस दीवाली रिलीज़ हो रही है फिल्म


आपको बता दें कि राजकुमार राव की छलांग इस महीने 13 नवंबर को यानि कि दीवाली से ठीक एक दिन पहले ही रिलीज़ होने जा रही है. जिसका प्रीमियर अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा. फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरुचा के अलावा सौरभ शुक्ला, सतीश कौशिक, जीशान अयूब, ईला अरुण जैसे किरदार भी होंगे.