Rajkummar Rao And Bhumi Pednekar Movie: साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म बधाई हो (Baadhai Ho) का स्पिरिचुअल सीक्वल अब बधाई दो (Baadhai Do) के नाम से रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. बधाई दो (Baadhai Do) का कॉन्सेप्ट लैवेंडर मैरिज पर आधारित है. सबसे पहले आपको बता दें कि ये लैवेंडर मैरिज (Levender Marriage) होता क्या है. इसका मतलब होता है दो अलग सेक्शुअल ओरिएंटेशन के लोगों की शादी. ऐसा करके समाज और परिवार के प्रेशर से बचा जा सकता है. गे और लेस्बियन मैरिज को अब भी इंडियन सोसाइटी (Indian Society) में स्टिग्मा की तरह ही देखा जाता है. ऐसे में समाज में होने वाले विवाद के कारण गे लड़का (Gay Boy) और लेस्बियन लड़की (lesbian girl ) आपस में शादी कर लेते हैं, उसे ही लैवेंडर मैरिज कहा जाता है. बधाई दो इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है.


क्या है फिल्म की कहानी?


देहरादून में शार्दुल (Rajkummar Rao) नाम का एक पुलिसवाला रहता है जो पिछले चार सालों से सुमन नाम की एक लड़की से शादी करना चाहता है. एक स्कूल में सुमन (Bhumi Pednekar) पीटी टीचर के तौर पर काम करती है जिसकी उम्र 31 साल है. उम्र का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि भारतीय पैरेंट्स के लिहाज से शादी के लिए बहुत ज्यादा हो जाती है. वो लेस्बियन होती है. वहीं शार्दुल भी समलैंगिक होता है. यही वजह है कि वो सुमन को अपने लैवेंडर मैरिज के लिए मनाने में लगा होता है. जिससे दोनों के घरवाले चिक-चिक करना बंद कर दें. अब शादी भी हो जाती है लेकिन उसके बाद भी इनके घरवाले पीछा नहीं छोड़ते हैं. क्योंकि उन्हें अब बच्चे की चाह हो जाती है. अब कहानी ये है कि घरवालों का क्या होगा. जब उन लोगों को शार्दुल (Rajkummar Rao) और सुमन (Bhumi Pednekar) की सेक्शुअल प्रिफरेंस और फर्जी शादी के बारे में पता चलेगा.



ये भी पढ़ें:- Samantha Net Worth: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं Samantha Ruth Prabhu, जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ


मालूम हो कि बधाई हो फिल्म में मिड-एज प्रेग्नेंसी को दिखाया गया था. वहीं इस फिल्म में गे और लेस्बियन रिलेशनशिप को दिखाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि इससे पहले शुभ मंगल ज्यादा सावधान (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) में भी समलैंगिकता पर बात की जा चुकी है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Movie) की उस फिल्म में वैसे तो एक रिलेवेंट टॉपिक पर बात करने की कोशिश की गई थी लेकिन मामला कुछ ज्यादा ही ओवरबोर्ड हो गया था. बधाई दो (Badhaai Do Trailer) में कुछ नया दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन मेकर्स से एक गलती हो गई है और वो ये कि उन्होंने ट्रेलर में ही पूरे प्लॉट को खोल कर रख दिया है.


ये भी पढ़ें:- Mouni Roy Wedding: शादी से पहले मौनी रॉय ने Suraj Nambiar के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, प्यार से बता दिया अपना Everything