तो क्या इस वजह से Bhumi Pednekar का अब तक नहीं हुआ कोई अफेयर? Kapil ने बता दी वजह!
Rajkummar Rao Bhumi Pednekar Badhaai Do : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और भूमी पेडनकर इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बधाई दो' को लेकर खबरों में हैं.

Rajkummar Rao Bhumi Pednekar : बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमी पेडनकर (Bhumi Pednekar) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'बधाई दो' को लेकर खबरों में हैं. इसी बीच दोनों फिल्म के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी के साथ 'बधाई दो' का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के घर पहुंचे जहां सबने जमकर मस्ती की. 'बधाई दो' एपिसोड का एक छोटो सा प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें कपिल राजकुमार को उनकी शादी को लेकर और भूमि को उनके अफेयर को लेकर छेड़ते दिख रहे हैं..
तो क्या इस वजह से भूमि का नहीं होता कोई अफेयर?
प्रोमो में भूमि की खिंचाई करते हुए कपिल कहते हैं, 'दम लगार हइशा में इनकी आयुष्मा से शादी होती है. टॉयलेट एक प्रेम कथा में इनकी अक्षय कुमार से शादी होती है और बधाई दो में इनकी राजकुमार राव से शादी होती है और जब भी इनकी शादी होती है उसके बाद से इनकी जिंदगी में प्रॉब्लम शुरू हो जाती है. तो यही वजह तो नहीं जो आजतक आपका एक भी अफेयर सुनने में नहीं आया'. कपिल की बात सुनकर भूमि अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं, हालांकि वो इस बात कोई जवाब नहीं देतीं.
View this post on Instagram
राजकुमार ने की कपिल की बोलती बंद..
सोनी टीवी ने एक और टीज़र रिलीज़ किया है जिसमें कपिल तीनों स्टार्स के साथ फनी बातें और हमेशा की तरह उनकी खिंचाई करते दिख रहे हैं. लेकिन प्रोमो में जो ध्यान देने वाली बात है वो ये कि स्टार्स की खिंचाई करने वाले कपिल ने जब राजकुमार को निशाना बनाया तो राजकुमार ने उल्टा उनपर ही निशाना साध लिया. कपिल ने राजकुमार को शादी का नाम लेकर छेड़ा तो एक्टर ने ऐसा जवाब दिया कि एक सेकेंड के लिए कपिल भी सकपका गए. लेकिन कपिल तो कपिल हैं... हाज़िर जवाबी में भला उनसे कौन जीत पाया है. राजकुमार की बात का कपिल ने भी ऐसा जवाब दिया कि सबकी हंसी छूट गई.
कपिल कहते हैं 'राजकुमार शादीशुदा हैं इस वक्त' तो राजकुमार जवाब देते हैं 'कितनी बार बोलोगे डेढ़ साल में दो बच्चे करने का रिकॉर्ड आपके पास ही है...'. इस पर कपिल तपाक से जवाब देते हैं देखिए भाईसाहब आप फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं तो हमसे भी जो बनता है वो हम कर रहे हैं. कॉमेडियन का जवाब सुनकर सबकी हंसी छूट जाती है. देखें मजेदार वीडियो.
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

