राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर ने शुरू की ‘बधाई दो’ की शूटिंग, पहले दिन शेयर की ये तस्वीरें
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अगली कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग मंगलवार को शुरू हो गयी. इस दौरान भूमि ने पहले दिन की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
![राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर ने शुरू की ‘बधाई दो’ की शूटिंग, पहले दिन शेयर की ये तस्वीरें Rajkummar Rao and bhumi pednekar started shooting for badhaai do राजकुमार राव और भूमि पेडणेकर ने शुरू की ‘बधाई दो’ की शूटिंग, पहले दिन शेयर की ये तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/06122055/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री भूमि पेडनेकर की अगली कॉमेडी फिल्म ‘बधाई दो’ की शूटिंग मंगलवार को शुरू हो गयी. यह फिल्म ‘बधाई हो’ की सीक्वल है. पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के पहले दिन की तस्वीरें साझा की है. अदाकारा ने लिखा है, ‘‘नयी शुरुआत के लिए पूरी टीम को बधाई दो. ’’ ‘बधाई दो’ का निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले फिल्म ‘हंटर’ (2015) का निर्देशन किया था.
‘बधाई हो’ की कहानी लिखने वाले सुमन अधिकारी और अक्षत घिल्डियाल ने ही इस फिल्म की भी कहानी लिखी है. ‘बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना, सुरेखा सिकरी और सान्या ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी और इसका निर्देशन रवींद्रनाथ शर्मा ने किया था.
View this post on Instagram
मंगलवार सुबह से ही हल्की बारिश के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की गई. इसमें भूमि पेडनेकर और राजुकमार राव के कई सीन फिल्माए गए. शूटिंग के दौरान मिले वक्त में भूमि और राजकुमार ने निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी के साथ कुछ तस्वीरें भी खीचीं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर के कैप्शन में भूमि ने लिखा कि शुरू हो गई हमारी कहानी, जहां हैं दोनों राजा और रानी. मिलेंगे हम आपसे जल्द. भूमि ने 2015 में अपनी पहली फिल्म की उत्तराखंड में हुई शूटिंग की याद ताजा करते हुए फिल्म का एक गीत भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया.
वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि शूटिंग देखने और बॉलीवुड सितारों की झलक पाने के लिए सेट के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के चलते कोई भी सेट तक नहीं पहुंच पाया. इस बीच वहां पहुंचे फैंस उदास नजर आए.
ये भी पढ़ें:
बिकिनी पहने पूल में अर्जुन कपूर के साथ इस अंदाज में नजर आई मलाइका अरोड़ा, देखिए अनसीन तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)