Patralekhaa Wedding Saree: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और एक्ट्रेस पत्रलेखा आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की सारी रस्में चंडीगढ़ में निभाई गई. हाल ही में उनकी सगाई सेरेमनी का वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्होंने अपने घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज किया था, अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अपनी बेटरहॉफ के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. लेकिन इस तस्वीर में जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में है, वो है पत्रलेखा का दुपट्टा. 






राजकुमार की नई नवेली दुल्हन पत्रलेखा लाल जोड़े में जितनी खूबसूरत लग रही हैं उतने ही राजकुमार राव दुल्हे के अवतार में क्यूट.  पत्रलेखा के दुपट्टे की बात करें तो इसमे बॉर्डर में खास तरह का मैसेज लिखा है, जो बंगाली में है. इसमें लिखा है- ''प्यार से भरा मेरा मन सिर्फ तुमको समर्पित''. 




बता दें इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- ''आखिरकार 11 साल की दोस्ती, प्यार, रोमांस और फन के बाद मैंने मेरे हमसफर के साथ शादी की, जो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं, जो मेरी सोलमेट हैं, मेरी फैमिली हैं. तुम्हार हबी बनकर मुझे आज सबसे बड़ी खुशी मिली है.''


राजकुमार राव और पत्रलेखा की लवस्टोरी भी बेहद दिलचस्प हैं. उन्होंने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. जिसके बाद दोनों की पहली बार मुलाकात फिल्म सिटीलाइट के दौरान हुई. जिसके बाद दोनों दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के 2010 से ही डेट कर रहे हैं, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. दोनों अक्सर साथ छुट्टियां मनाने भी जाते रहे हैं.


Saif Ali Khan का खुलासा, बैंक लूटना चाहते हैं Taimur, Kareena Kapoor Khan ने दिया था ऐसा रिएक्शनShehnaaz Is Moving On: 'तू यही हैं' के बाद Shehnaaz Gill ने शेयर किया नया वीडियो, बिजी लाइफ में ऐसे रख रहीं एक्ट्रेस अपना ख्याल...