बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कृति सेनन इनदिनों अपनी फिल्म 'हम दो हमारे दो' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में ये दोनों स्टार्स ' द कपिल शर्मा शो' के सेट पर पहुंचे. शो के दौरान राजकुमार राव ने पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि- उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने एक बार उन्हें नीच आदमी समझ लिया था.
दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा मे राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' और 'हम दो हमारे दो' का जिक्र करते हुए एक्टर से पूछा कि उन्हें फिल्मों में अक्सर उनका किरदार लड़की के लिए या लड़की को पाने के लिए संघर्ष करता नजर आता है. तो क्या रियल लाइफ में भी उन्हें किसी लड़की को पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है. इस पर राजकुमार राव ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें संघर्ष तो करना पड़ा था, लेकिन कुछ देर के लिए.
एक्टर ने अपनी लाइफ का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मैं पहली बार पत्रलेखा से मिला था उससे पहले पत्रलेखा ने उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' थी. 'उनको लगा था कि ये ऐसा ही नीच आदमी है इसलिए मुझसे बात भी नहीं कर रही थी. हालांकि फिर थोड़ी बातचीत हुए हाय हैलो हुआ तो उनको लगा कि ये तो करेक्ट है. इतना सुनकर पूरे सेट पर हंसी के ठहाके लगने शुरू हो गए. हालांकि द कपिल शर्मा शो का यह एपिसोड अभी तक प्रसारित नहीं किया गया है. एपिसोड का मजा दर्शक रविवार रात ले सकेंगे. इस दौरान राजकुमार राव और कृति सेनन सेट पर खूब मस्ती करते दिख रहे हैं,
बता दें कि राजकुमार राव और पत्रलेखा काफी सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे है. इतना ही नहीं दोनों स्टार्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मीडिया में राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की तारीख और वेन्यू को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः