Rajkummar Rao-Patralekhaa wedding: पिछला पूरा हफ्ता एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के लिए खुशियों भरा रहा है. असल में एक्टर ने लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रहीं पत्रलेखा (Patralekhaa) से शादी की है. इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इस बीच फैन्स को अब यह जानने की उत्सुकता है कि राजकुमार राव और पत्रलेखा हनीमून पर कहां जाने वाले हैं ? तो जनाब इसी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार और पत्रलेखा फ़िलहाल हनीमून पर नहीं जा पाएंगे. 




 
इसकी वजह है डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘भीड़’ जिसकी शूटिंग लखनऊ में होना है. ख़बरों की मानें तो शादी के फ़ौरन बाद राजकुमार राव फिल्म ‘भीड़’ की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचने वाले हैं. असल में डायरेक्टर अनुभव सिन्हा इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं और बताया जा रहा है कि इस फिल्म को शूट करने के लिए नवंबर-दिसंबर का महीना सबसे बेस्ट है. कहते हैं जब अनुभव सिन्हा ने राजकुमार राव से फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बात की तो एक्टर ने उन्हें ना नहीं किया.




 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘भीड़’ की शूटिंग पूरी होते ही राजकुमार और पत्रलेखा हनीमून पर जाएंगे. बात यदि फिल्म भीड़ की करें तो इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं. आपको बता दें कि राजकुमार राव और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की जोड़ी फिल्म ‘बधाई दो’ में भी नज़र आने वाली है. यह एक कॉमेडी फिल्म होगी.


Rajkummar Rao Net Worth: जानिए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं Rajkummar Rao, एक फिल्म करने के लिए लेते हैं कितने करोड़?


Love Story: 11 साल से एक-दूसरे को जानते हैं दोनों, एक एड में Patralekhaa को देखकर उनपर फ़िदा हो गए थे Rajkummar Rao