Rajkummar Rao Wedding Video: शादी में पत्नी के लिए गाया था खास गाना, डेढ़ महीने बाद वीडियो शेयर कर कही दिलचस्प बात
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) के लिए पलाश सेन का माइरी सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं.

Rajkummar Rao Wedding Video: अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekha) की शादी 15 नवंबर को हुई थी. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे और 2021 में उन्होंने अपने रिश्ते को नाम भी दे दिया. वहीं शादी के डेढ़ महीने बाद अब राजकुमार राव ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं उनके खास दोस्त. वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने दिलचस्प बात भी लिखी है.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की जिसमें वो पलाश सेन का माइरी सॉन्ग गाते नजर आ रहे हैं. हाथ में माइक पकड़े राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फुल मूड में दिल खोलकर गाते और खूब इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. राजकुमार राव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है – हमारी शादी की सुहानी शाम. उन लोगों के लिए गाएं जिन्हें आप प्यार करते हैं। कहते हैं गाना आए या ना आए गाना चाहिए.
View this post on Instagram
इस वीडियो में केवल राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ही नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि पत्रलेखा (Patralekha) और शादी के मेहमान खूब इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. सभी नाच रहे हैं और इस पल को और भी खूबसूरत बना रहे हैं. राजकुमार राव (Rajkummar rao) की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैंस तक कमेंट कर रहे हैं और अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से लेकर पत्रलेखा ने भी इस पर कमेंट किया है.
15 नवंबर को हुई शादी
राजकुमार राव और पत्रलेखा (Rajkummar Rao and Patralekha) की शादी 15 नवंबर को हुई थी. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कि पत्रलेखा भी एक एक्ट्रेस हैं जो अब तक सिटीलाइट, लव गेम्स और नानू की जानू जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सिटीलाइट में पत्रलेखा ने राजकुमार राव के साथ ही स्क्रीन शेयर की थी और यही से इनके प्यार की शुरुआत हुई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

