Happy Birthday Rajinikanth: साउथ इंडिया में भगवान की तरह पूजे जाने वाली सुपरस्टार रजनीकांत की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. वहीं आज 12 दिसंबर को रजीकांत अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं.


वहीं किसे पता था कंडक्टर की नौकरी करने वाले एक मामूली सा शख्स एक दिन पूरी दुनिया पर राज करेगा. फिल्मों में आने से पहले रजनीकांत छोटे-मोट काम कर अपना गुजारा किया करते थे. इनमें कुली, बढ़ई से लेकर कर्नाटका ट्रांसपोर्ट सर्विस में कंडक्टर की नौकरी करने जैसे काम शामिल हैं. 



कभी 2 हजार रुपये में करते थे अपना गुजारा
तो चलिए उनके बर्थडे के खास मौके पर उनके नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं. रजनीकांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सिर्फ 2000 रुपये से की थी. अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने श्रीदेवी के साथ एक फिल्म की थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के सौतेले बेटे का रोल किया था. इस रोल के लिए उन्हें 2000 रपये दिए गए थे. 


जेलर के लिए 110 करोड़
वहीं आज की तारीख में रजनीकांत एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से कम चार्ज नहीं करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म जेलर रिलीज हुई थी, जिसके लिए उन्हें 110 करोड़ फीस मिली थी. वहीं जेलर का प्रॉफिट शेयरिंग मिलाकर रजनीकांत ने कुल 210 रुपये वसूले थे. 


रजनीकांत की नेटवर्थ जानकर आ जाएंगी पसीने
Financial Express के अनुसार, रजनीकांत की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्मों के अलावा थलाइवी स्टार को महंगी-मंहगी गाड़ियों का भी खूब शौक है. इनमें 6.5 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस फैंटम और 6 करोड़ की कीमत वाली रोल्स रॉयस घोस्ट जैसी महंगी कारें शामिल है.


महंगी गाड़ियों का है शौक
इसके अलावा उनके पास 1.77 से लेकर 67.90 करोड़ की कीमत वाली BMW X5, 2.55 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon,  3.10 करोड़ की Lamborghini Urus, Premier Padmini, Toyota Innova, और Hindustan Motors Ambassador भी है. वहीं चेन्नई में स्थित  रजनीकांत के आलीशान बंगला की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये के आसपास है. 


येे भी पढ़ें: Google Year In Search 2023: इस साल सतीश कौशिक और Matthew Perry की मौत ने सबको रुलाया, गूगल के टॉप सर्च में है नाम