छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं Rajpal Yadav, ऐसे नाचकर लूटी महफ़िल कि सब ताली बजा उठे, देखें वीडियो
Rajpal Yadav Amazing Dance Video: हाल ही में राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस का एक वीडियो डाला है. ये वीडियो फिल्म हंगामा 2 का एक BTS वीडियो है.
![छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं Rajpal Yadav, ऐसे नाचकर लूटी महफ़िल कि सब ताली बजा उठे, देखें वीडियो Rajpal Yadav Amazing Dance Viral On Social Media छोटा पैकेट बड़ा धमाका हैं Rajpal Yadav, ऐसे नाचकर लूटी महफ़िल कि सब ताली बजा उठे, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/19/b0a046fbbca608504a708da0bff98a35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajpal Yadav Amazing Dance Video: फिल्म हंगामा का दूसरा पार्ट हंगामा 2 अपनी स्टार कास्ट और नई-नई खबरों को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर को देखने के बाद दर्शक के दिलों में इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री और बढ़ गई है. फिल्म से जुड़े स्टार और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है वो सभी लोगों को खूब एंटरटेन भी कर रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर राजपाल यादव और मीजान जाफरी का वीडियो सभी को खूब हंसा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो में दोनों का डांस करते हुए मस्ती भरा दिखाई दे रहा है और राजपाल यादव एकदम मस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं राजपाल यादव एक गाने पर खुशी के मारे नागिन डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस डांस में राजपाल यादव के साथ मीजान जाफरी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. राजपाल यादव नागिन डांस करते-करते मीजान की गोदी में जाकर बैठ जाते हैं. डांस में राजपाल यादव अपना कोट उतार के फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को राजपाल यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और साथ में कैप्शन में लिखा, ‘फुल ऑन मस्ती फिल्म हंगामा 2 के सेट पर मीजान के साथ.’
इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है. आपको बता दें, राजपाल यादव ने साल 2003 में बनी फिल्म 'हंगामा' में काम किया था. वहीं इस बार भी वे सीक्वल फिल्म 'हंगामा 2' में अपने मजेदार डायलॉग्स के साथ नजर आने वाले हैं. राजपाल यादव ने BTS वीडियो को शेयर किया था. फिल्म 'हंगामा 2' में राजपाल यादव के साथ शिल्पा शेट्टी, मीजान जाफरी, परेश रावल, आशुतोष राणा, प्रणिता सुभाष और जॉनी लीवर नजर आएंगे. इस फिल्म को 23 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा.
जेठालाल किरदार निभाने को लेकर राजपाल यादव को नहीं है कोई पछतावा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)