राजपाल यादव(Rajpal Yadav)एक ऐसे स्टार हैं जिन्होंने उत्तरप्रदेश के छोटे से गांव कुंद्रा से लेकर मायानगरी मुंबई तक का ना सिर्फ सफ़र किया है बल्कि अपनी एक्टिंग से सफलता का परचम भी लहराया है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे राजपाल यादव की और जानेंगे उनकी लाइफ से जुड़े कुछ सुने-अनसुने किस्सों को. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेजुएशन के समय राजपाल यादव का मन एक्टिंग की तरफ हुआ था जिसके बाद उन्होंने कोरोनेशन नाम के एक थियेटर ग्रुप को ज्वाइन किया था. ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद राजपाल यादव लखनऊ चले आए थे यहां उन्होंने भारतेंदू नाट्य अकादमी में एडमिशन लिया और कुछ समय थियेटर में देने के बाद यह 1994 में एनएसडी में चले गए थे. 




राजपाल यादव को बॉलीवुड में रोल्स पाने के लिए बेहद मशक्कत करना पड़ी थी. करियर के शुरूआती दौर में राजपाल को प्रकाश झा के दूरदर्शन पर प्रकाशित होने वाले सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगी लाल’ से पहचान मिली थी. वहीं, फिल्मों में राजपाल को राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘जंगल’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. आपको बता दें कि इस फिल्म में राजपाल का एक नेगेटिव रोल था. 




बहरहाल, राजपाल ने इसके बाद कई अन्य फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें असल शोहरत कॉमेडी रोल्स से ही मिली. राजपाल यादव ने अपने करियर में कई कॉमेडी फिल्म्स जिनमें मालामाल वीकली,दिल बेचारा प्यार का मारा,ढोल,भूतनाथ,मैंने प्यार क्यूं किया,शादी नंबर वन,गॉड तुस्सी ग्रेट हो,दे दना दन,पार्टनर,भागम भाग,भूल भुलैया,हंगामा, फिर हेरा फेरी आदि में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. करियर फ्रंट की बात करें तो राजपाल यादव जल्द ही हंगामा 2 में नज़र आ सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Mogambo से लेकर Ashraf Ali तक, इन किरदारों ने एक्टिंग की दुनिया में Amrish Puri को कर दिया अमर


दो बच्चों को जन्म देने के बाद बेहद दर्द से गुजर रही हैं Kareena Kapoor, सोशल मीडिया पर किया खुलासा