Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal का किरदार ठुकराने का क्या Rajpal Yadav को है पछतावा, जानिए एक्टर का जवाब
क्या आपको पता है कि जेठालाल के किरदार के लिए एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) मेकर्स की पहली पसंद थे?
![Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal का किरदार ठुकराने का क्या Rajpal Yadav को है पछतावा, जानिए एक्टर का जवाब Rajpal Yadav was asked about turning down Jethalal role, Here is how he responded. Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Jethalal का किरदार ठुकराने का क्या Rajpal Yadav को है पछतावा, जानिए एक्टर का जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/20/33e9266505238b62a40a0619abb2e080_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajpal Yadav rejected Jethalal role: एपिक कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) अगले हफ्ते अपनी रिलीज के 13 साल पूरे करने जा रहा है. आपको बता दें कि साल 2008 में इस शो को रिलीज किया गया था और तभी से यह लोगों के बीच हॉट फेवरेट बना हुआ है. हालांकि, क्या आपको पता है कि इस शो में जेठालाल के किरदार के लिए एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) मेकर्स की पहली पसंद थे ? जी हां, टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स चाहते थे कि इस शो में जेठालाल का किरदार राजपाल निभाएं लेकिन एक्टर ने यह रोल करने से मना कर दिया था.
हाल ही में राजपाल से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इतने पॉपुलर शो और किरदार को ना करने पर कभी उन्हें कोई पछतावा हुआ? इस सवाल का जवाब देते हुए राजपाल ने कहा, ‘नहीं नहीं, जेठालाल के करैक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं’.
राजपाल यादव आगे कहते हैं, ‘हमलोग एक मनोरंजन के मार्केट में हैं तो मैं किसी कलाकार के किरदार मैं अपने किरदार को फिट नहीं करना चाहता, तो मुझे ऐसा लगता है कि जो भी किरदार बने, जो राजपाल के लिए बने, उनको करने का सौभाग्य मिले, लेकिन किसी दूसरे कलाकार द्वारा रचाए बसाए किरदार को कभी निभाने का मौक़ा ना मिले’. आपको बता दें कि राजपाल की गिनती बॉलीवुड के चोटी के कलाकारों में होती है. एक्टर को फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल्स के लिए जाना जाता है.
राजपाल की कुछ बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो इसमें चुप चुप के, मुझसे शादी करोगी, वक्त: द रेस अगेंस्ट टाइम, मैने प्यार क्यों किया और भूल भूलैया शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर जल्द ही ‘हंगामा 2’ में नज़र आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)