राकेश रोशन का खुलासाः ऋषि कपूर चाहते थे एक फिल्म में साथ काम करें रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन
ऋषि कपूर की पुण्यतिथि पर उनके दोस्त और फिल्ममेकर राकेश रोशन ने उन्हें याद किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके बेटे रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन को एक साथ एक फिल्म बनाई जाए.
बॉलीवुड एक्टर, फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने अपने दिवंगत दोस्त और एक्टर ऋषि कपूर को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके बेटे रणबीर कपूर और ऋतिक रोशन एक फिल्म में साथ काम करें. इसके अलावा उन्होंने ऋषि कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया.
राकेश रोशन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि ऋषि कपूर के निधन के बाद वह नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी से मिले थे. उन्होंने कहा,"मैं और मेरी पत्नी पिंकी वहां गए थे. हम नीतू, रणबीर और रिद्धिमा से मिले थे. हम दोनों वहां 2-3 घंटे के लिए थे और हमने ऋषि को याद किया."
ऋषि कपूर ने जताई थी इच्छा
राकेश रोशन ने आगे कहा,"मैं रणबीर को अपने जवानी के दिनों की ऋषि के साथ की अपने किस्से बता रहा था. मैं कभी भी आउटस्टेशन फैमिली वेकेशन को नहीं भूल सकता. ऋतिक और रणबीर दोनों हमारे साथ थे. वे तब बच्चे थे. ऋषि ने तब कहा था कि वो ऋतिक और रणबीर को एक फिल्म में एक साथ काम करते हुए देखना चाहते हैं."
'कृष 4' में कर सकते हैं रणबीर-ऋतिक को कास्ट
राकेश रोशन ने रणबीर और ऋतिक को साथ में कास्ट करने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,"अभी तक मेरे पास ऐसा कुछ भी मजबूत कंटेंट या स्टोरी नहीं है कि उन्हें तुरंत कास्ट कर दूं. अभी के लिए, 'कृष 4' में कास्ट किया जा सकता है लेकिन फिल्म होल्ड पर है. कोरोना महामारी खत्म हो जाने के बाद देखते हैं इस पर क्या किया जा सकता है."
कैंसर से जंग बाद हुआ था निधन
ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि पर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. ऋषि कपूर का निधन कैंसर से दो साल तक जंग लड़ने के बाद हुआ था. उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन बाद ही उनका निधन हो गया था.
ये भी पढ़ें-
डिजिटल स्पेस में उतरीं Kangna Ranaut, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका का लोगो
आर्मी ऑफिसर से एक्टर बने बिक्रमजीत कंवरपाल का कोरोना से निधन, कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती