Rakesh Sawant ने अपनी बहन Rakhi Sawant के बयान ‘मेरा पति शादीशुदा है’ पर दिया रिएक्शन
राखी सावंत के भाई राकेश इस बात को सुनकर हैरान हो गए कि उनके पति रितेश की शादी हो चुकी है और वो एक बच्चे के पिता हैं.
![Rakesh Sawant ने अपनी बहन Rakhi Sawant के बयान ‘मेरा पति शादीशुदा है’ पर दिया रिएक्शन Rakesh Sawant reacted to his sister Rakhi Sawant statement My husband is married Rakesh Sawant ने अपनी बहन Rakhi Sawant के बयान ‘मेरा पति शादीशुदा है’ पर दिया रिएक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15001259/Rakhi-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बिग बॉस 14 के हाल ही एपिसोड में राखी सावंत ने अपने पति को लेकर काफी बड़ा खुलासा किया है. शो में राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में अपने पति रितेश के बारे में एक खुलासा करते देखा गया है. कलर्स टीवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें राखी सावंत राहुल वैद्य के सामने जोर-जोर से रोती दिख रही थी. राहुल के पूछने पर राखी ने कहा कि ‘मेरा पति शादीशुदा है उसका एक बच्चा है. इसलिए मेरी मां बीमार हो गई.’
View this post on Instagram
राखी सावंत आगे कहती हैं कि ‘कुछ नहीं होगा मेरा तो बच्चा भी नहीं है. रितेश ने मुझे कभी बताया नहीं कि वो शादीशुदा है. मैंने बहुत खुशी से शादी की थी. उसको मैंने अपनी आखों और दिल में बसाया. मैं भी तो एक इंसान हूं न, मुझे मेरा पति चाहिए. मैं अपने पति तो बांट नहीं सकती. मैं हर किसी से लड़ सकती हूं, लेकिन मैं कितना दर्द झेलू.’
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने कहा कि वो राखी के ये शब्द सुनकर हैरान हैं. उन्होंने कहा, 'रितेश शादीशुदा है और उनका एक बच्चा है. मैं ये सुनकर हैरान हो गया हूं. मेरी मां को भी इस कोई जानकारी नहीं है. राखी ने दावा किया कि उसकी मां बीमार हो गई थी क्योंकि वो रितेश शादीशुदा है और उनका एक बच्चा है.'
ये भी पढ़ें- Golden Globes Nominations List: गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड्स नॉमिनेशन में इन फिल्मों का जलवा, देखें पूरी लिस्ट विराट कोहली और अनुष्का को दी बधाई, वायरल हो गई एक्ट्रेस की हमशक्ल, देखें VIDEO![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)