फिल्म Rang De Basanti में नज़र आते ‘जेम्स बॉन्ड’ Daniel Craig, इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर!
राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) बताते हैं कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) में जेम्स मैक्कैन्ली (अंग्रेज पुलिसवाले) के रोल के लिए डेनियल क्रेग ने ऑडिशन दिया था.
Daniel Craig Auditioned for Rang De Basanti: साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) तो आपको याद ही होगी. यह फिल्म ना सिर्फ उस दौर की सबसे चर्चित और हिट फिल्मों में से एक थी बल्कि इस फिल्म ने कई मायनों में इतिहास भी रच दिया था. दरअसल, रंग दे बसंती, गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स ( Golden Globe Awards) और अकादमी अवार्ड्स (Academy Awards) में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री थी. फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की केटेगरी में रखा गया था.
बहरहाल, रिलीज के इतने सालों बाद इस फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने एक बड़ा खुलासा किया है. यह खुलासा राकेश ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘द स्ट्रेंजर इन द मिरर’ में किया है. यह खुलासा क्या है इसे बताने से पहले आपको बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्राफी को उनके साथ-साथ रीता रामामूर्ति गुप्ता ने भी लिखा है. इस ऑटोबायोग्राफी में राकेश ओमप्रकाश मेहरा बताते हैं कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में जेम्स मैक्कैन्ली (अंग्रेज पुलिसवाले) के रोल के लिए डेनियल क्रेग ने ऑडिशन दिया था.
राकेश अपनी इस ऑटोबायोग्राफी में लिखते हैं कि, ‘डेनियल, जेम्स मैक्कैन्ली के रोल के लिए मेरी पहली पसंद थे. हालांकि, इसी बीच उन्हें जेम्स बॉन्ड बनने का ऑफर मिल गया था जिस वजह से वो रंग दे बसंती का हिस्सा नहीं बन सके थे’. आपको बता दें कि 2006 में डेनियल क्रेग फिल्म कसीनो रॉयल में बतौर जेम्स बॉन्ड नज़र आए थे और इसके बाद सबकुछ इतिहास में दर्ज है.
आपको बता दें कि फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान, सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, सोहा अली खान सहित आर.माधवन मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. वहीं, बात यदि डेनियल क्रेग की करें तो एक्टर अब तक 4 फिल्मों कसीनो रॉयल, क्वांटम ऑफ़ सोलेस, स्कायफॉल और स्पेक्ट्रे में जेम्स बॉन्ड की भूमिका में नज़र आ चुके हैं. वहीं, बतौर जेम्स बॉन्ड, डेनियल की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ जल्द रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें:
12 साल की उम्र से काम करने लगी थीं Shweta Tiwari, अपने दम पर बनाई पहचान लेकिन दो शादियां रहीं नाकाम!