'शर्मीली', 'कभी कभी', 'हीरा पन्ना', 'दूसरा आदमी' और 'लाल पत्थर' जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस राखी (Rakhi) आज कहां हैं? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर कई लोगों के मन में आता होगा. दरअसल, राखी 70-80 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं और अचानक से उनका इस तरह खबरों से दूर होना हैरत पैदा करता है. वैसे हम आपको बता दें कि राखी स्वस्थ हैं और मुंबई की भाग-दौड़ से दूर पनवेल में एक फार्म हाउस पर रहती हैं.


राखी जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जानी जाती हैं उतनी ही सुर्खियां उनकी पर्सनल लाइफ भी बटोर चुकी है. खबरों की मानें तो गीतकार गुलजार से शादी होने के साल भर बाद ही दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. राखी और गुलजार की शादी 1973 में हुई थी. हालांकि, आज तक न तो राखी-गुलजार साथ आए न ही इन्होंने एक दूसरे को तलाक दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गुलजार साहब नहीं चाहते थे कि राखी शादी के बाद फिल्मों में काम करें और यही बात राखी को नापसंद थी.


 


कहते हैं कि शादी के बाद भी राखी ने फिल्मों में काम करना जारी रखा और नतीजा ये हुआ कि राखी-गुलजार की जोड़ी हमेशा-हमेशा के लिए टूट गई. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम मेघना गुलजार है. वैसे गुलजार से पहले राखी की शादी बंगाली डायरेक्टर अजू बिस्वास से हुई थी जो कि नहीं टिकी थी. यह शादी परिवार की मर्जी से हुई थी लेकिन दो साल में ही दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद राखी ने बंगाली फिल्म 'बधू बारण' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था.