वेटरन अभिनेत्री राखी ने बॉलीवुड में लंबी पारी खेली है. इन दिनों राखी फ़िल्मी दुनिया से दूर जरूर हैं लेकिन एक ऐसा वक्त था जब उन्होंने बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. राखी का जन्म 15 अगस्त, 1947 को रानाघाट, पश्चिम बंगाल में हुआ था. बहुत ही कम उम्र में उनके पिता ने उनकी शादी बंगाली फिल्मों के डायरेक्टर अजय बिस्वास से कर दी थी.



राखी शुरुआत में तो अपनी शादी से खुश थीं लेकिन फिर उन्हें ससुराल के फ़िल्मी माहौल में ढलने में परेशानी आने लगी और इसी वजह से उन्होंने पति से तलाक ले लिया. तलाक लेकर फ़िल्मी माहौल से भागने वाली राखी ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 1967 में 20 साल की उम्र में राखी ने बंगाली फिल्म बधू बारण से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद 1971 में वह पहली हिंदी फिल्म में धर्मेंद्र के अपोजिट नज़र आईं जिसका नाम मृत्यु था.



इसके बाद शर्मीली, लाल पत्थर, पारस, आंखों आंखों में, ब्लैकमेल, तपस्या, कभी कभी, कसमें वादे सहित कई फिल्मों में काम कर राखी ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. इसी दौरान गीतकार गुलज़ार से उनकी मुलाकात हुई और दोनों ने 1973 में शादी कर ली. शादी के एक साल बाद बेटी मेघना का जन्म हुआ लेकिन इसी समय गुलज़ार और राखी अलग हो गए. दोनों ने तलाक नहीं लिया लेकिन ये अब अलग रहते हैं. राखी मुंबई के पास पनवेल में स्थित अपने फार्महाउस पर अकेले ज़िंदगी गुजार रही हैं.