Bigg Boss 15: रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का आज ग्रैंड फिनाले है. कल इस शो को अपना विजेता मिलने वाला है. शो का ग्रैंड फिनाले शुक्रवार को शूट हुआ है. जिसका राखी सावंत (Rakhi Sawant), रितेश (Ritesh) और राजीव अदातिया (Rajeev Adatia) सहित कई लोग हिस्सा बने. अभिजीत बिचकुले (Abhijit Bichukale) भी शो का हिस्सा बने थे. मगर फिनाले से कुछ समय पहले ही वो शो से बाहर हो गए. शो से बाहर आने के बाद अभिजीत ने होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हो रही है. अब राखी सावंत अभिजीत बिचुकले पर भड़की हैं.
राखी सावंत बिग बॉस 15 के फिनाले पर अपने पति रितेश सिंह के साथ पहुंची थी. जहां पैपराजी ने उनसे अभिजीत के स्टेटमेंट के बारे में पूछा. इस पर राखी ने कहा- बिचुकले जी ने समाधि ले ली है. उन्होंने खुद को दीवार में चुनवा दिया है. राखी ने आगे कहा कि मेरे सलमान जी के बारे में इस दुनिया में कोई भी कुछ बोलेगा तो राखी सावंत उनकी बैंड बजा देगी. राखी के पति रितेश ने भी कहा कि बिचुकले को ऐसा नहीं कहना चाहिए थे.
राखी का दिखा अनोखा अंदाज
फिनाले में राखी सावंत काफी अतरंगी आउटफिट में नजर आने वाली हैं. उन्होंने ब्लू कलर का ड्रेस पहना था. उसके साथ ही सिर पर गोल्डन पर्ल का कुछ विग सा लगाया हुआ था जो उनके लुक को काफी अलग बना रहा था.
अभिजीत ने कही थी ये बात
शो से बाहर आने के बाद अभिजीत ने सलमान खोन को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने खुद के शो बाहर होने की वजह सलमान खान को बताया था. उन्होंने कहा था कि सलमान को अभी पता नहीं है अभिजीत बिचुकले कौन है.
आपको बता दें फिनाले में 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बना ली है. इसमें करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई शामिल हैं.