Bigg Boss 14: राखी सावंत ने खुद को बताया एमबीबीएस डॉक्टर, अब ऐसे बता रही हैं बीमारियों से बचने का उपाय
बिग बॉस में राखी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बता रही हैं और लोगों को बीमारियों से बचने के लिए अपनी सलाह दे रही हैं. अली गोनी और राहुल वैद्य अब उनसे परेशान होते दिख रहे हैं.
![Bigg Boss 14: राखी सावंत ने खुद को बताया एमबीबीएस डॉक्टर, अब ऐसे बता रही हैं बीमारियों से बचने का उपाय Rakhi Sawant called herself MBBS doctor now she is telling you how to avoid diseases Bigg Boss 14: राखी सावंत ने खुद को बताया एमबीबीएस डॉक्टर, अब ऐसे बता रही हैं बीमारियों से बचने का उपाय](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/29114610/sawant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जबसे राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में आई हैं, तबसे लोगों को काफी एंटरटेन कर रही हैं. दर्शकों को इस बार राखी का अलग अंदाज खूब पसंद आ रहा है. राखी इन दिनों बिग बॉस के सेट पर बहुत खुश नज़र आ रही हैं. राखी अब बिग बॉस के घर में डॉक्टर बन गई हैं और लोगों को बीमारियों से बचने के लिए अपनी सलाह भी दे रही हैं.
बिग बॉस के सेट पर राखी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बता रही हैं और लोगों को बीमारियों से बचने के लिए अपनी सलाह दे रही हैं. अली गोनी और राहुल वैद्य अब उनसे परेशान होते दिख रहे हैं. अली गोनी और राहुल वैद्य ने जब मजाकिया अंदाज में उनसे एमबीबीएस का फुल फॉर्म पूछा तो राखी का एक्सप्रेशन देखने लायक था. राहुल और अली उनसे ये सवाल पूछकर काफी एंटरटेन होते दिख रहे हैं.
बीमारियों से बचने का उपाय बता रहीं राखी
कलर्स चैनल की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो में दिख रहा है कि कैसे राखी राहुल को बीमारियों से बचने के उपाय बता रही हैं. राखी राहुल को ऐसे तरीके बता रही हैं, जिससे राहुल भी हैरान हैं. राहुल का एक्सप्रेशन देखने लायक बनता है. वहीं, वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे राखी खुद को एमबीबीएस डॉक्टर बता रही हैं.
एजाज खान और विकास में हुई लड़ाई
इससे पहले भी कलर्स टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एजाज खान और विकास की लड़ाई का एक बहुत बड़ा मुद्दा सामने आया. दोनों की लड़ाई घर के बाहर शो से पहले भी हुई थी. जिसका जिक्र विकास गुप्ता प्रोमो में करते दिखे. विकास गुप्ता ने पिछले एपिसोड में अपनी लाइफ से जुड़ा एक सीक्रेट शेयर किया था.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)