Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई'
Rakhi Sawant Ritesh Singh Divorce: राखी सावंत (Rakhi Sawant) साल 2022 में बेबी प्लान कर रही थीं, एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया वह रितेश के पैर पकड़कर भी रोई हैं.
![Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई' Rakhi Sawant Divorce Ritesh Singh Bigg Boss rakhi ritesh marriage seperation Rakhi Sawant Divorce: राखी सावंत कर रही थीं बेबी प्लानिंग, रितेश से तलाक पर बोलीं- 'मैं उसके पैर पकड़कर रोई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/18ede09c84bce9d2aebaa0c757ba18ad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rakhi Sawant Ritesh Singh Seperation: एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) के तलाक की खबरों ने फैंस को शॉक कर दिया है. राखी सावंत (Rakhi Sawant Instagram) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके रितेश सिंह संग अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी. राखी सावंत (Rakhi Sawant Divorce) ने तलाक की ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि वह साल 2022 में बेबी की प्लानिंग तक कर रही थीं लेकिन अचानक रितेश ने रिश्ता तोड़ने का फैसला ले लिया. राखी सावंत (Rakhi Sawant Interview) ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने रितेश के पैर तक पकड़ लिए थे.
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने और रितेश सिंह (Ritesh Singh) के तलाक को लेकर कई बातें बताईं. एक्ट्रेस ने कहा, 'रितेश रविवार की सुबह अचानक बैग पैक करने लगा, उसने छोड़ने का फैसला ले लिया था. उसकी पहली पत्नी से उसके लीगल इश्यू काफी बढ़ गए थे.' राखी (Rakhi Sawant) ने बताया, 'ये उसका फैसला था, शुक्रवार से वह (रितेश) उनके साथ था, संडे की सुबह उठे और अचानक उसने बैग पैक करने शुरू कर दिए.
View this post on Instagram
राखी (Rakhi Sawant Interview) ने इंटरव्यू में बताया, 'उन्होंने रितेश को रोकने की काफी कोशिश की और कहा वह उससे सच्चा प्यार करती हैं.' एक्ट्रेस ने बताया, 'वह इस साल बेबी की भी प्लानिंग कर रही थीं.' राखी सावंत (Rakhi Sawant Ritesh Singh Divorce) ने कहा कि वह रितेश का एक साल तक भी इंतजार करेंगी.' राखी ने इंटरव्यू में बताया, 'रितेश के जाने के बाद उन्होंने कई फोन किए, लेकिन उन्होंने उठाया ही नहीं.' राखी (Rakhi Sawant) ने बताया, 'उनकी मां तक ने रितेश को समझाने की कोशिश की, उनकी मां भी काफी रोईं.'
6 साल भी नहीं टिकी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की पहली शादी, बेहतरीन करियर के बावजूद रह गईं गुमनाम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)