एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वह मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं जिससे लोगों का खूब एंटरटेनमेंट होता है. राखी सावंत को सेलिब्रेशन की कोई वजह नहीं चाहिए होती है. मगर इस बार राखी के पास एक खास रीजन है सेलिब्रेशन का. राखी को उनके दोस्तों ने एक लग्जीरियस गाड़ी गिफ्ट की है. जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है. खुद राखी को इस बार पर विश्वास नहीं हो रहा है. राखी को उनके दोस्तों ने बीएमडब्लयू कार गिफ्ट की है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर राखी ने खुद शेयर की है.


राखी ने सोशल मीडिया पर फैंस को गाड़ी के सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है. वीडियो में राखी बीएमडब्ल्यू के लोगों का बना केक काटती नजर आ रही हैं. केक काटने के बाद वह अपने दोस्तों को केक खिला रही हैं. राखी को उनके दोस्तों ने रेड बीएमडब्ल्यू एक्स1 गिफ्ट की है. जिसकी कीमत 40 लाख रुपए है.


राखी ने शेयर किया वीडियो
राखी सावंत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी नई कार मेरी स्वीट हार्ट शैली और राज भाइया ने गिफ्ट की है. आप लोगों के लिए हमेशा प्यार और रिस्पेक्ट रहेगा. राखी के पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. कश्मीर शाह ने लिखा- मुबारक हो. वहीं एक फैन ने लिखा- मुबारक हो मैम. भगवान आप पर अपनी कृपा बनाए रखे.






बिग बॉस 15 से बाहर आने के बाद राखी सावंत जिम के बाहर स्पॉट हुई थीं. जहां पैपराजी ने उनसे पूछा था कि क्या वह नई कार खरीदेंगी. उस पर राखी ने कहा था कि वह नई कार अफोर्ड नहीं कर सकती हैं क्योंकि उनका सारा पैसा मां के इलाज में लग गया है. राखी ने कहा था कि उनके पास जो छोटी लाल कार है वह उसी में खुश हैं.


ये भी पढ़ें: Alia Ranbir Wedding: आलिया-रणबीर की वरमाला सेरेमनी में शामिल होंगे बॉलीवुड सितारे, शाहरुख खान से संजय लीला भंसाली तक हैं खास नाम


Alia Ranbir Wedding: आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट ने शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- शादी के बाद...